×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: स्कूली बस में अजगर मिलने से मचा हड़कंप

Raebareli News: स्कूली बस के अंदर एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि स्कूल बंद था और यह बस स्कूल के पास ही गांव में खड़ी हुई और इतने कहीं से अजगर आ गया।

Narendra Singh
Published on: 16 Oct 2022 7:40 PM IST
Raebareli News
X

 स्कूली बस में अजगर मिलने से मचा हड़कंप (Pic: Social Media)

Raebareli News: स्कूली बस के अंदर एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि स्कूल बंद था और यह बस स्कूल के पास ही गांव में खड़ी हुई और इतने कहीं से अजगर आ गया। अजगर बस के इंजन में फंसा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर अजगर को रेस्क्यू करवाया। लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह अजगर को काबू में किया गया।

शहर के प्रतिष्ठित रायन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस में यह अजगर मिला है । रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था इसलिए किसी तरह का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूली वाहन पास के एक गांव में खड़ी हो जाती है। सोमवार को वहीं से बच्चों को लेकर आती है। कल भी वाहन जब गांव में खड़ा था । तब गांव वालों ने एक बकरी का बच्चा खाने के बाद अजगर को वाहन में चढ़ते देखा था। गांव वालों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी। जिसके बाद ही वाहन को गांव से स्कूल के सामने लाकर खड़ा किया गया और फिर ज़िला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई थी। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा विशालकाय अजगर को रेस्क्यू करके निकाल लिया गया है। बहुत जल्द इसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि स्कूली वाहन में अजगर होने की सूचना मिली थी। मौके पर वन विभाग की टीम, सीओ सिटी वंदना सिंह ने पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू करवा लिया है और उसे बहुत जल्द सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। क्योंकि बस स्कूल के बाहर ही खड़ी थी और स्कूल में छुट्टी भी तो किसी भी प्रकार के किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

एक बड़ी अनहोनी होते होते बच गई यहां सोमवार से बच्चों को लाने ले जाने के लिए यह गाड़ी स्कूल के बगल में खड़ी थी।अगर स्कूली बच्चे बैठे होते तो कुछ बड़े हादसे हो सकते थे वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जानकारी मिलने पर पूरी टीम आज पहुंची और विशालकाय अजगर को निकाल कर बाहर कर दिया।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story