TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 बीघा जमीन को कराई खाली

Raebareli News Today: जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन ने 10 बीघा ज़मीन कब्ज़ा मुक्त करा कर ग्राम प्रधान बलराम यादव के सुपुर्द की गई।

Narendra Singh
Published on: 15 Jan 2023 7:46 PM IST
Raebareli News
X

10 बीघा जमीन को कराई खाली

Raebareli: रायबरेली ऊंचाहार तहसील प्रशासन द्वारा आज ग्राम सभा धूता में अवैध तरीके से सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर भू माफियाओं द्वारा खेती की जा रही थी। इसको लेकर तहसील प्रशासन ऊंचाहार सजग हुआ और आज ग्रामसभा धूता दल बल के साथ एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्रा व तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ने सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 367, 339, 342 को चिन्हित कर लगभग 10 बीघा ज़मीन कब्ज़ा मुक्त करा कर ग्राम प्रधान बलराम यादव के सुपुर्द की गई।

ये है मामला

साथ ही आपको बताते चलें कि धूता ग्राम सभा में गौशाला के निकट पूरे लोनियन मजरे धूता निवासी राधेश्याम पुत्र प्रभु सिंह, रामबरन पुत्र प्रभु सिंह, कुमारपाल पुत्र प्रभु सिंह अरिहंत पुत्र धरमराज के द्वारा जो अवैध रूप से कब्जा किया गया था तहसील प्रशासन द्वारा उसको कबजा मुक्त कराया गया और छेदी पुत्र कनही, बनवारी पुत्र प्रेम की जमीन जो कि अवैध रूप से कब्जा की गई थी उसको मुक्त कराकर रामकिशुन पुत्र बदलू को उस ज़मीन पर कब्जा दिलाया गया।

10 बीघे जमीन को खाली कराकर ग्राम प्रधान के किया सुपुर्द: तहसीलदार

ऊंचाहार तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम सभा धुता में बृहद गौशाला बनी है, जिसको लेकर 25 एकड़ में गौशाला का निर्माण होना है। इसी क्रम में राधेश्याम द्वारा सरकारी जमीन पर 10 बीघे पर कब्जा करने पर आज उसको खाली कराया गया है और ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया है। इस तरीके की काफी जमीनें है जिनको चिन्हित करके और भी कब्जे खाली कराया जाएगा।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story