TRENDING TAGS :
Raebareli: कंबोडिया से आये छात्र का टैक्सी में छूटा बैग, थाना अध्यक्ष ने ऐसे किया बरामद ,जमकर होने लगी सराहना
Raebareli News:सूचना पर बस स्टैंड पहुंचे बछरावां थाना अध्यक्ष ने मामले में तत्परता दिखाते हुए स्टैंड पर लोगों से पूछताछ की तथा टोल प्लाजा से लेकर रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कराएं।
Raebareli News: रायबरेली जिले के बछरावां थाना अध्यक्ष की तत्परता ने विदेश में पढ़ने वाले छात्र के चेहरे पर खोई हुई मुस्कुराहट लौटाने का काम किया है। पुलिस के इस सराहनीय प्रयास को लेकर छात्र के परिजनों ने थाने की पुलिस की जमकर सराहना की है।
मामला जनपद के बछरावां थानाक्षेत्र का हैं । जहां कंबोडिया देश में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र नैतिक श्रीवास्तव पुत्र मार्तंड श्रीवास्तव निवासी बछरावां लखनऊ एयरपोर्ट से टैक्सी करके अपने घर आ रहा था तभी बछरावां में वह उतरा लेकिन उसका बैग उसी टैक्सी में रह गया छात्र ने काफी खोजबीन की लेकिन टैक्सी का कहीं अता पता नहीं चला। छात्र ने तुरंत ही बछरावां थानाअध्यक्ष नारायण कुशवाहा के सीयूजी नंबर पर फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना पर बस स्टैंड पहुंचे बछरावां थाना अध्यक्ष ने मामले में तत्परता दिखाते हुए स्टैंड पर लोगों से पूछताछ की तथा टोल प्लाजा से लेकर रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कराएं तब जाकर टैक्सी चालक का पता चला।
बस स्टैंड स्थित दुकान पर बैग
चालक से सम्पर्क करने पर टैक्सी चालक ने बताया कि वही बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर उसका बैग रखा हुआ है। पुलिस ने दुकानदार से बैग बरामद कर छात्र नैतिक श्रीवास्तव के परिजन की मौजूदगी में सुपुर्द किया पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर जमकर सराहना की गई वही नैतिक श्रीवास्तव ने अपना बैग वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद भी दिया है।