TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रायबरेली पुलिस का कारनामा, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

थाना अन्तर्गत आने वाली सेमरी चौकी पुलिस की मिली भगत से अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा। इस बात की खबर पाने के बाद एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर गांव में जाकर शराब के अवैध कारोबार का वीडियो बनाना शुरु कर दिया।

Rahul Joy
Published on: 13 Jun 2020 4:07 PM IST
रायबरेली पुलिस का कारनामा, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
X
awaidh sharaab

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोशल मीडिया पर अवैध शराब की भट्टी धधकने का वीडियो सामने आया है। जिसने समूचे पुलिस तंत्र की पोल खोलकर रख दिया है। हैरान करने वाली बात ये कि वीडियो बनाने वाले युवक को स्थानीय चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने ये कहकर धमकी दे डाला था कि यदि उसने वीडियो नही डिलीट किया तो पीड़ित युवक को रेप के फर्जी मामले में फंसा दिया जाएगा।

69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा

जानकारी के अनुसार अवैध शराब की धधकती भट्टी उक्त वीडियो जिले के खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव का बताया जा रहा है। यहां बाकायदा थाना अन्तर्गत आने वाली सेमरी चौकी पुलिस की मिली भगत से अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा। इस बात की खबर पाने के बाद एक युवक ने अपनी जान पर खेल कर गांव में जाकर शराब के अवैध कारोबार का वीडियो बनाना शुरु कर दिया।

कैमरा चलते देख अवैध कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया। अवैध शराब के इस धंधे में महिलाए भी शामिल थी जो कैमरा देख भागने लगी। थोड़े समय के बाद अवैध शराब कारोबारी झुंड बनाकर आए और वीडियो बनाना रहे युवक पर हमला बोल दिया।

मामले में फंसाने की धमकी दी

इस पर पीड़ित युवक ने स्थानीय चौकी पर फोन कर मदद मांगी। मौके पर आए चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम और सिपाही योगेंद्र युवक को चौकी पर लेकर आए और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। आरोप है कि इलाकाई पुलिस ने वीडियो डिलीट नही करने पर रेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दिया। इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी से इंकार कर रहे हैं।

रिपोर्टर- नरेंद्र सिंह, रायबरेली

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह कल CM केजरीवाल से करेंगे मुलाकात



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story