×

Raebareli News: पीड़ित ही निकला लुटेरा, पुलिस ने किया खुलासा

Raebareli News: रायबरेली में पुलिस ने एक ऐसी लूट का खुलासा किया है जिसमें पीड़ित खुद लुटेरा निकला है।

Narendra Singh
Published on: 3 Jan 2023 5:55 PM IST
Raebareli News
X

पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Raebareli News: रायबरेली में पुलिस ने एक ऐसी लूट का खुलासा किया है जिसमें पीड़ित खुद लुटेरा निकला है। जुए में रकम हारने के बाद उसकी भरपाई के लिए अपने मालिक का ही पैसा दोस्त से लुटवा दिया। पुलिस को लूट की कहानी में झोल नज़र आया तो उसने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।

ये है मामला

मामला सलोन कोतवाली इलाके का है। यहां प्रतापगढ़ से बेकरी आइटम सप्लाई कर लौट रहे छोटा हाथी ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ एक लाख नब्बे हज़ार की लूट हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ड्राइवर मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से बेकरी आइटम की सप्लाई के बाद वापस लखनऊ लौट रहा था। तभी लालगंज अझारा में दो लोग लखनऊ तक चलने की बात कह कर सवार हुए और रास्ते में एक रेस्टोरेंट पर रुक गए।

यहां एक काले रंग की सफारी पीछे से आई और दोनों उस पर बैठ कर चले गए। ड्राइवर कैफ ने बताया कि दोनों के जाने के बाद वह अपने वाहन पर वापस गया तो वहां से 1 लाख 90 हजार रुपये नदारद थे। पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो शक की सूई ड्राइवर कैफ पर ही अटक गई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो ड्राइवर कैफ टूट गया। उसने बताया कि वह और उसका दोस्त रजत जुए का आदी है।

पुलिस ने कैफ को किया गिरफ्तार

जुए में बड़ी रकम हार जाने से दोनों कर्जदार हो गए थे। इस कर्ज की भरपाई के लिए ही दोनों ने प्लान बनाकर मालिक के रुपये हड़पने की योजना बना डाली। पुलिस ने कैफ को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story