TRENDING TAGS :
रायबरेली: चुनाव नतीजों के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रायबरेली: यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम (UP Panchayat Election Results 2021) आने के बाद हिंसा (Violence) का दौर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के प्रभार वाले जिले रायबरेली (Raebareli) में भी पुलिस की सुस्ती से चुनावी हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
कुछ दिन पहले भदोखर थाना क्षेत्र के पकरा गिरिफ़्ता और महराजगंज कोतवाली के खैरहना गांव में चुनावी मारपीट के मामले की गूंज कम नहीं हुई थी कि गदागंज थाना क्षेत्र के मुरैठी गांव में पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
गदागंज थाना क्षेत्र के मुरैठी ग्राम पंचायत से बीडीसी सदस्य के लिए हेमंत कुमार और प्रज्ज्वल शर्मा चुनाव में आमने सामने थे। चुनाव परिणाम आने पर प्रज्ज्वल शर्मा चुनाव जीत गए और हेमंत कुमार हार गए, जिसके बाद दोनों में तनातनी शुरू हो गयी। चुनाव हारे दंबग हेमंत कुमार ने लाठी डंडों से लैस अपने गुर्गों के साथ प्रज्ज्वल के घर पर हमला बोल दिया और जमकर लाठी डंडे बरसाए।
दबंगों ने पिटाई करने में महिलाओं को भी नही छोड़ा और उन्हें भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।