×

Raebareli News: घरेलू झगड़े के बाद महिला दो बच्चों के साथ नहर में कूदी, मां का शव बरामद बच्चों की तलाश जारी

Raebareli News: मामला महराजगंज थाना इलाके के पंडित के पुरवा का है। यहां के रहने वाले इस्माइल की पत्नी ज़हीरुन्निशा की अपनी जेठानी के साथ लड़ाई हुई थी।

Narendra Singh
Published on: 4 Jan 2023 2:13 PM IST
Raebareli news
X

Raebareli news (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में जेठानी से लड़ाई कर देवरानी अपने दो मासूम बच्चों समेत नहर में कूद गई। गोताखोरों ने देवरानी का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों मासूम बच्चियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों की तलाश में हो रही देरी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मामला महराजगंज थाना इलाके के पंडित के पुरवा का है। यहां के रहने वाले इस्माइल की पत्नी ज़हीरुन्निशा की अपनी जेठानी के साथ लड़ाई हुई थी। विवाद से छुब्ध होकर ज़हीरुन्निशा अपनी 3 वर्षीय और 11 माह की बेटियों के साथ नहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों की तलाश में जुट गए। बाद में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जहरून का शव बरामद कर लिया जबकि दोनों बच्चियों का अभी पता नहीं चल सका है।

मृतका जहरून के भाई ने बताया कि 2018 में बहन की शादी चंदापुर से किए थे। बहन की शादी अपनी बुआ के लड़के के साथ किये थे। एक डेढ़ साल बाद से ही रिश्ता बिगड़ने लगा। तंग किया जाता था। मानसिक रूप से बहुत तनाव दिया जाता था। हम अपनी बहन को समझाते रहे दो बात सुनते रहो ससुराल है। लेकिन इतना तंग कर दिया गया मानसिक तनाव दे दिया गया। बहन ने आत्महत्या कर ली। रात के 1:39 बजे फोन आया मेरे अंकल के पास। जहरून अपने दो बच्चों को लेकर चली गई है। ससुराल वालों के मुताबिक 11:30 बजे पानी भरने को उठी थी और 12 के अंदर निकल गयी।यानी आधे घंटे में कोई मां दो बच्चों को लेकर निकल गई है। तो घर वालों को पता नहीं तो सब जाग रहे है। बता रहे हैं कोई बात नहीं हुई है। बस शाम को थोड़ी नंद भौजाई से बहस हुई। किसी लड़के के चक्कर में कुछ गिर गया था। उसी चक्कर में इतनी बात से अब बहन की डेड बॉडी नहर में मिली है। दो बच्चियां अभी नहीं मिली।

बोले आलोक प्रियदर्शी-पुलिस अधीक्षक

इस मामले मे जिले के पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी का कहना है कि रायबरेली में जेठानी से लड़ाई कर देवरानी अपने दो मासूम बच्चों समेत नहर में कूद गई। गोताखोरों ने देवरानी का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों मासूम बच्चियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चियों की तलाश में हो रही देरी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। मामला महराजगंज थाना इलाके के पंडित के पुरवा का है। यहां के रहने वाले इस्माइल की पत्नी ज़हीरुन्निशा की अपनी जेठानी के साथ लड़ाई हुई थी। विवाद से तंग होकर ज़हीरुन्निशा अपनी 3 वर्षीय और 11 माह की बेटियों के साथ नहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों की तलाश में जुट गए। बाद में पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जहरून का शव बरामद कर लिया जबकि दोनों बच्चियों का अभी पता नहीं चल सका है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story