×

Raebareli News: 2 ट्रकों की भिड़ंत में 1 की मौत, 6 की हालत गंभीर

Raebareli News: लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभवापुर इलाके का है। जहां पर कोहरा अधिक होने के कारण रायबरेली से फतेहपुर जा रही ट्रक और फतेहपुर से रायबरेली माल लेकर आ रही ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

Narendra Singh
Published on: 22 Nov 2024 4:50 PM IST
Raebareli News: 2 ट्रकों की भिड़ंत में 1 की मौत, 6 की हालत गंभीर
X

Raebareli News (newstrack)

Raebareli News: रायबरेली के लालगंज में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना होने के कारण लग गए जाम को खुलवाते हुए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामला लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभवापुर इलाके का है। जहां पर कोहरा अधिक होने के कारण रायबरेली से फतेहपुर जा रही ट्रक और फतेहपुर से रायबरेली माल लेकर आ रही ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों ट्रकों के ड्राइवर क्लीनर समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक जो ट्रक का खलासी था सत्यनाम रावत पुत्र स्वामी दिन बीबियापुर हैदरगढ़ बाराबंकी,अन्य लोग जो गंभीर रूप से

घायलों के नाम सूरज पुत्र रूप लाल यादव ट्रक का ड्राइवर। अन्य घायल राम तीरथ निवासी गंगापुर संसारा हैदरगढ़ बाराबंकी, सच्चिदानंद पुत्र राम तीरथ यह चारों लोग एक ही ट्रक में सवार थे और बांदा मौरंग लेने जा रहे थे। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।हादसे के बाद रायबरेली से फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को लालगंज अस्पताल से रायबरेली जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवा दिया है जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है।

वही दूसरा मामला जिला जेल में बंद, जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेल में निरुद्ध कैदियों को आत्मनिर्भर बनाना है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कैदी की जेल से जमानत होने के बाद वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण सामाजिक दृष्टिकोण से मेहनत करके करें और अपराध की दुनिया से दूर हो जाए। ऐसे में रायबरेली जिला जेल के तत्वाधान मे बंदियों को बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के सहयोग से अगरबत्ती, धूपबत्ती और वर्मीकम्पोस्टिंग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वही इस पूरे मामले पर जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया की रायबरेली जेल प्रशासन की मंसा साफ़ है की बंदी जेल से निकलने के बाद ह्यूमन कैपिटल बने न कि ह्यूमन थ्रेट। इसी को मद्देनजर रखते हुए जेल में निरुद्ध कुल 50 बंदियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है , प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षित बंदियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिससे निरुद्ध बंदी अपने रिहाई के तत्पश्चात जेल में प्राप्त प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी जीविकोपार्जन कर सकेंगे और अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। इस तरह के कार्यक्रम सरकार के मनसा के अनुरूप समय-समय पर सभी जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए करवाए जाते हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story