TRENDING TAGS :
Raebareli News: 108 एम्बुलेंस पहुंच गई दावत उड़ाने, वीडियो वायरल हुआ तो मच गया हड़कम्प
Raebareli News: एंबुलेंस चालक रायबरेली तिलक समारोह में शामिल होने के लिए 108 एंबुलेंस लेकर दावत में पहुंच गया।
Raebareli News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पेंच कसने के बाद भी जिम्मेदारों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं देता। कई ऐसे मामले सामने आए जहां की मरीजों की जगह पर सवारियों को ले जाने का वीडियो हो या, खाद बीज ढोने का मामला हो, 108 एंबुलेंस के कई बार वीडियो वायरल हो चुके हैं। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के गृह जनपद रायबरेली से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां पर इमरजेंसी सुविधा के लिए एंबुलेंस चालक रायबरेली तिलक समारोह में शामिल होने के लिए 108 एंबुलेंस लेकर दावत में पहुंच गया। सड़क किनारे एक घंटा एंबुलेंस खड़ी करके चालक दावत उड़ाता रहा। आर्केस्ट्रा देखता रहा।
ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशियाल गंज मजरे कोटवा गांव का है, जहां के रहने वाले रामचंद्र प्रजापति के पुत्र संजय का तिलक था, इस तिलक समारोह में शामिल होने के लिए ऐम्बुलेंस चालक UP 32 EG 0 283 नंबर की 108 एंबुलेंस से लेकर पहुंच गया और सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी करके लगभग 1 घंटे तक दावत उड़ाता रहा। जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। इसी बीच ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दावत खाने आए चालक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले के स्वास्थ्य मायके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में रायबरेली के सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर अगर गलत मामला पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।