×

Raebareli News: एडीजी पीयूष मोर्डिया की पहल, साइबर फ्रॉड रोकने के लिए आम लोगों को किया जागरूक

Raebareli News: कार्यशाला के दौरान इंटरनेट के ज़रिए होने वाले अपराध और फ्रॉड की जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने इसके बचाव के उपाय भी बताए हैं। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

Narendra Singh
Published on: 26 Sept 2023 6:32 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: साइबर फ्रॉड और अपराधों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए एडीजी लखनऊ जोन ने नई शुरुआत की है। इसके तहत जोन के सभी जिलों में पिरामल फाइनेंस के सहयोग से कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। जोन के सभी जिलों में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का पायलट प्रोजेक्ट रायबरेली से शुरू हुआ है। कार्यशाला के दौरान इंटरनेट के ज़रिए होने वाले अपराध और फ्रॉड की जानकारी साझा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने इसके बचाव के उपाय भी बताए हैं। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य आम लोगों को साइबर अपराध और साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक बनाना है।

जागरूकता ही बचाव

आईजी रेंज लखनऊ परिक्षेत्र तरुण गाबा ने बताया कि साइबर अपराध करने वालों से बचने के लिए हर जिले में इसकी कार्यशाला चलाई जा रही है, जिसको लेकर साइबर क्राइम से बचने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा। किसी को अपना ओटीपी नंबर मत बताओ जिससे आपके खाते से पैसे निकल जाए साइबर अपराध करने वाले को किसी को पहचानते नहीं यहां तक की इसका शिकार पुलिस के कर्मचारी रिटायर्ड अधिकारी भी हो चुके हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से सभी को जागरूक होना है और स्कूल ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।


पीयूष मोर्डिया- एडीजी, लखनऊ जोन ने बताया की साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर किसी के साथ कोई भी इस तरह की घटना होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस के साईबर सेल को तुरंत दे। जिले में हर थानों में साइबर सेल बनाया गया है। वही पर पहुँच कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। हमारी पुलिस साइबर क्राइम पर लगा तार अभियान चलाया जा रहा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story