×

Raebareli News: चीन में फैला HMPV, रायबरेली एम्स ने भी वायरस से निपटने की पूरी की तैयारी

Raebareli News: चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एच एम पी वी) के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार एलर्ट मोड में है। इसके बाद रायबरेली एम्स ने भी वायरस से निपटने की तैयारी पूरी कर दी गई है।

Narendra Singh
Published on: 7 Jan 2025 4:29 PM IST
सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा
X

सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Raebareli News: रायबरेली कोविड महामारी को लेकर भले ही 5 साल बीत गए हो मगर उनके लक्षण आज भी लोगों को भय सता रहा है। एक बार फिर चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एच एम पी वी) के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार एलर्ट मोड में है। इसके बाद रायबरेली एम्स ने भी वायरस से निपटने की तैयारी पूरी कर दी गई है।

एम्स के डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि यह वायरस कोविड से अलग है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह तेजी से नहीं फैलता है। इस वायरस से बचने के लिए खांसी बुखार वाले मरीजों से दूर रहे और इस वायरस से बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वालों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इस संक्रमण की पहचान लक्षणों के आधार पर नहीं हो सकती है क्योंकि इसके लक्षण आरएसवी और फ्लू जैसी बीमारियों की तरह दिखते हैं। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की खांसी या ठीक से निकली छोटी बूंद दूषित सतहों को छूने से या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है, इससे बचने के लिए हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोना जरूरी है और खांसते या छींकते समय मुंह व नाक को ढक कर रखने के साथ ही मुंह में मास लगाए और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे। ये वायरस कोविड जैसा खतरनाक नहीं है और नहीं है इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। संक्रमित मरीज के इलाज के लिए एम्स रायबरेली अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाने जा रहा है जिसमें केवल इस बीमारी से संबंधित मरीज का इलाज किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में

वही सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा ने बताया की इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लिए हमारा विभाग तैयार है , स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मूड में रखा गया है, जहां भी ऐसी कोई मरीज पाया जाएगा उसे निपटाने के लिए हमारी रिस्पांस टीम लगातार बनी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story