TRENDING TAGS :
Raebareli News: 350 एकड़ विशाल आईटीआई, रायबरेली परिसर का जल्द पुनर्गठन होने की उम्मीद - अजय अग्रवाल
Raebareli News: अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को भोपाल एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाई जाने के संबंध में बताया कि...
Raebareli News: 350 एकड़ विशाल आईटीआई परिसर के जल्द पुनर्गठन की उम्मीद है । यह बात आज भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिकता अजय अग्रवाल ने एक बयान में कहीं है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि आज उनकी भेंट बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में केंद्रीय रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके कार्यालय में हुई तथा रायबरेली से उनके मंत्रालयों से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई । अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया की रायबरेली में 50 साल पूर्व 1974 में इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज की इकाई की स्थापना 350 एकड़ के विशाल परिसर में की गई थी, जहां पर 6000 कर्मचारी कार्य करते थे तथा परिसर में 2000 आवास बने हुए हैं। यहां पर अनेक स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, खेल के मैदान के साथ-साथ बैंक, पोस्ट ऑफिस तथा अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है परंतु आज यह आईटीआई परिसर केंद्र सरकार के लिए एक सफेद हाथी के रूप में बन गया है।
अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया की 350 एकड़ भूमि रायबरेली की सबसे बेशकीमती जमीन है और इसका उपयोग रायबरेली की जनता की हित में किया जाना चाहिए । अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विन अश्विनी वैष्णव को आगे बताया कि इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद रायबरेली एक पिछड़ा जिला है ।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल से कहा कि वह इस विशाल भूमि के उपयोग के लिए रायबरेली के सभी वर्गों से बात कर एक वृहद योजना जल्द प्रस्तुत करें और वह उसका तुरन्त परीक्षण कराकर केंद्र सरकार से स्वीकृत कराएंगे।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उनके समक्ष एक ज्ञापन रायबरेली के आईटीआई में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन तथा प्रोविडेंट फंड का भुगतान काफी समय नहीं किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उनका वेतन तथा प्रोविडेंट फंड जल्द निर्गत करने के संबंध में अपने आदेश पारित किए । भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि उनके अभी रायबरेली जिले के भ्रमण के दौरान काफी लोगों ने उनसे उनके रेल मंत्रालय के संबंध मांगे रखी है और इस संबंध में अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपे।
अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को भोपाल एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाई जाने के संबंध में बताया कि रायबरेली की जनता बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार महाकालेश्वर तथा ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं अतः भोपाल एक्सप्रेस जो भोपाल में ही खत्म हो जाती है उसको इंदौर तक बढ़ा दिया जाए । रायबरेली की जनता कोई नहीं वरुण आपको भी पुण्य प्राप्त होगा । साथ ही साथ उन्होंने नीलांचल एक्सप्रेस का बछरावां में ठहराव दिए जाने के संबंध में भी ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा कहा की बड़ी संख्या में यात्री बछरावा से इस ट्रेन को मिलेंगे अतः इस ट्रेन का बछरावां में 2 मिनट का ठहराव किया जाना चाहिए।
एक अन्य ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस जिसको की हर साल सर्दियों में तीन माह के लिए बंद कर दिया जाता है और अभी 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया है उसको तुरंत संचालित किया जाए क्योंकि इसकी वजह कोहरा बताई जाती है और कोहरा एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा अतः इसको 1 फरवरी से दोबारा चलाया जाए। इन सभी तीनों मांगों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने अपने आदेश पारित करते हुए कहा कि उन्होंने इन सभी मांगों का तुरंत परीक्षण करने को लिखा है और वह परीक्षण उपरांत अविलंब अपने आदेश पारित करेंगें।