TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: BPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर अल्पिका ने बढ़ाया मान, पिता का सपना साकार

Raebareli News: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी (बीपीएससी) के 67वें परीक्षा परिणाम में यूपी की बेटी ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

Narendra Singh
Published on: 29 Oct 2023 2:14 PM IST
X

रायबरेली की अल्पिका सिंह ने बीपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी (BPSC) के 67वें परीक्षा परिणाम में यूपी की इस बेटी ने भी अपना परचम लहराया है। बीपीएससी द्वारा जारी किए गए 67वीं BPSC परीक्षा परिणाम में यूपी के रायबरेली जनपद की एक होनहार बेटी ने 569वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

यूपी के रायबरेली जनपद के बछरावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कसरावा गांव के रहने वाले शिवकरन चौधरी की सबसे छोटी बेटी अल्पिका सिंह बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित बीपीएससी की 67वीं परीक्षा में सफलता हासिल कर रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। अल्पिका सिंह के मुताबिक उन्होंने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की है। उनके इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्रीय लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है।

पिता के सपने को किया साकार

अल्पिका सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि मेरी बेटी भी ऑफिसर बने। पिता के इसी सपने को पूरा करने के लिए मैंने दिन-रात मेहनत कर यह सफलता हासिल की। आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो बार मैं इस परीक्षा में असफल हुई फिर भी मैंने फिर भी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी। इस दौरान मेरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिलता रहा। इसी का नतीजा रहा कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं।

बेटी पर गर्व है

BPSC में अपना परचम लहराने वाली अल्पिका सिंह के पिता शिवकरन चौधरी बताते हैं कि वह स्वास्थ विभाग में बतौर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं। जब भी वह किसी ऑफिस जाते और वहां बैठे अफसर को देखते तो सोचते कि मेरी भी बेटी ऑफिसर बने। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी बेटी को अच्छे से अच्छी शिक्षा दिलाई। इसी का नतीजा रहा कि उनकी बेटी आज अफसर बन गई है। वह कहते हैं कि मुझे अपनी बेटी पर बड़ा ही गर्व है क्योंकि मेरी बेटी ने मेरे सपने को पूरा किया।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story