×

Raebareli News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 1518 किसानों को सौंपे ऋण चेक

Raebareli News: स्मृति इरानी ने रायबरेली की सलोन तहसील में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये हैं। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार 68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक सौंपे।

Narendra Singh
Published on: 17 Nov 2023 9:28 AM GMT
Raebareli News
X

किसानों का ऋण का चेक सौंपती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Newstrack)

Raebareli News: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरे पर आती रहती हैं। आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रायबरेली के नसीराबाद में पहुंची। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रुपए के चेक सौंपे। स्मृति इरानी ने रायबरेली की सलोन तहसील में स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार, 68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक सौंपे।


स्मृति इरानी ने इस दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र की रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने का जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया है। ऋण पाने वाले लोगों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की है। स्मृति ईरानी ने इस क्रम में एक निजी विद्यालय का भूमि पूजन भी किया।

उमापति चतुर्वेदी लाभार्थी ने बताया कि पहले दस हजार लिए थे, फिर अदा कर के फिर दोबारा 20 हजार का लोन लिया था उसको भी अदा कर के अब 50 हजार रुपये का लोन मिला है। इसको भी अदा करने पर 10 लाख का लोन मिलेगा। हम इस लोन से कपड़े का व्यवसाय करते है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार होता है मैं छत्तीसगढ़ और एमपी की जनता से आग्रह करती हूं कि आप लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी सहभागिता करे और वोट डालने जरूर जाएं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story