×

UPPCS Result 2023: अनिकेत ने यूपीपीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

Raebareli News: मीडिया से बात करते हुए अनिकेत प्रताप सिंह ने बताया कि 2007 में उसमें पिता का निधन हो गया था लेकिन उसके बाद भी अनिकेत ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करता रहा।

Narendra Singh
Published on: 24 Jan 2024 9:41 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack) 

Raebareli News: श्री हेमकुंड साहिब पब्लिक स्कूल के छात्र अनिकेत प्रताप सिंह ने यूपीपीसीएस की परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल का मान बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद अनिकेत प्रताप सिंह जब अपने स्कूल पहुंचे तो वहां पर स्कूल प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह गांधी, उप प्रधानाचार्य विक्रम सिंह और अन्य अध्यापकों ने अनिकेत प्रताप सिंह को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

अनिकेत प्रताप सिंह ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करके टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर के पद पर अंतिम रूप से सफलता हासिल की है। मीडिया से बात करते हुए अनिकेत प्रताप सिंह ने बताया कि 2007 में उसमें पिता का निधन हो गया था लेकिन उसके बाद भी अनिकेत ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करता रहा। अंकित ने बताया कि सफलता में स्कूल का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि स्कूल प्रबंधन हमेशा से उसके साथ रहा और लगातार उसको मोटिवेट करता रहा।

स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

स्कूल के प्रबन्धक पुष्पेंद्र सिंह गांधी ने कहा कि जिस लड़के ने कम उम्र में अपने पिता को खो दिया। आज उसकी मेहनत और लगन ने उसकी माँ के सपने को साकार किया है। गांधी ने कहा कि सभी बच्चों को अनिकेत प्रताप सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए कि दुख से उबरकर किस तरीके से सफलता प्राप्त की जाती है। जनपद के राही ब्लाक के ताला गोपालपुर का रहने वाले अनिकेत में कठिन परिश्रम को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया है और उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि जिंदगी में चाहे कितना भी बुरा वक्त आए, हमें हार नहीं माननी चाहिए। लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई हमेशा सफलता दिलाती है और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे सफलता अवश्य मिलेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story