×

Raebareli News: ए0 सी0 एस0 ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2025

Raebareli News: ए0सी0एस0 ग्लोबल स्कूल में विगत दिवस वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि कमांडर हरि कृष्ण बाजपेई जज एडवोकेट, भारतीय नौसेना और विशिष्ट अतिथि डॉ अजय श्रीवास्तव रहे।

Narendra Singh
Published on: 17 Feb 2025 9:56 PM IST
Raebareli News: ए0 सी0 एस0 ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2025
X

Raebareli News: रायबरेली एम्स क्षेत्र के विशिष्ट विद्यालय ए0सी0एस0 ग्लोबल स्कूल में विगत दिवस वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि कमांडर हरि कृष्ण बाजपेई जज एडवोकेट, भारतीय नौसेना और विशिष्ट अतिथि डॉ अजय श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षावार सांस्कृतिक, रोचक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और देशभक्ति तथा तकनीकी से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी।स्व0 बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सर्वप्रथम गणेश वंदना तथा नर्सरी के बच्चों द्वारा मां की थीम पर मां मुझे अपने आंचल में, एल0के0जी0 चंदा ने पूछा तारों से, यूकेजी के बच्चों ने चंद्रयान 1 से चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर भारत के तिरंगे झंडे के साथ सफल लैंडिंग पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, दादा- दादी, मां पापा भाई बहन के रिश्तों पर विभिन्न कार्यक्रम, रैंप वॉक, रोल प्ले में महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अहम किरदार की प्रस्तुति छात्र/छात्राओं द्वारा दी गई। शैक्षिक सत्र 2023-24 के मेधावियों को और 100% हाजिरी के लिए छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वर्तमान सत्र के प्रत्येक कक्षा के मेधावियों को विभिन्न क्षेत्र में प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया गया।

शहर के नामचीन अधिवक्ताओं को विद्यालय मंच पर सम्मानित किया गया, प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी, ड्राइवर्स, कंडक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा उद्बोधन में ओजस्वी भाषण देकर कड़ी मेहनत, सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति उनकी सैन्य क्षमता का हवाला देते हुए देश हित में सभी बच्चे कार्य करे और आगे बढ़े का नारा देते हुए विद्यालय के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, ऐसे क्षेत्र में विद्यालय खोल अच्छी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती रागिनी शुक्ल को भारतीय नौसेना का प्रतीक चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कमांडर हरि कृष्ण बाजपेई और डा अजय श्रीवास्तव का नागरिक अभिनंदन किया गया, सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर प्रबंधक अनिमेष श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया गया।

भव्य कार्यक्रम में संचालन शिक्षिका सुश्री दीक्षा सिंह और कक्षा 7 की छात्रा कु0 श्रेया सिंह द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य रूप से बच्चू दादा, आनंद गुप्ता, लाल आशकिरण प्रताप, शशिकांत शुक्ला, अनुज अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, आनंद दीक्षित, संजय चौहान, संजय सिंह, विकास सिंह, नागेंद्र सिंह, किशन श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक शर्मा सहित तमाम अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्रीमती रजतिमा श्रीवास्तव, संगीता, लाला प्रसाद, बबीता, सुधा, सीमा,अंजलि,पूजा,सिंपी, दीपाली, शबनम, रूबी, नीलम, रूही, मुस्कान, वेद प्रकाश, भुवन, अंकित, केतन, मुरारी,सुरेश, लाल बहादुर, बबलू आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story