×

Bareilly News: एएनटीएफ यूनिट व पुलिस टीम ने चार स्मैक तस्कर दबोचे, 30 लाख की स्मैक बरामद

Bareilly News: मीरगंज तहसील क्षेत्र में स्मैक तस्करी का बड़े पैमाने पर चल रहे धंधे का बुधवार को स्थानीय पुलिस टीम के साथ एएनटीएफ यूनिट ने भंडाफोड़ कर दिया और चार तस्करों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से स्मैक बरामद किया है।

Sunny Goswami
Published on: 22 Nov 2023 9:31 PM IST (Updated on: 22 Nov 2023 9:39 PM IST)
ANTF unit and police team caught four smack smugglers, smack worth Rs 30 lakh recovered
X

 एएनटीएफ यूनिट व पुलिस टीम ने चार स्मैक तस्कर दबोचे, 30 लाख की स्मैक बरामद: Photo- Newstrack

Bareilly News: मीरगंज तहसील क्षेत्र में स्मैक तस्करी का बड़े पैमाने पर चल रहे धंधे का बुधवार को स्थानीय पुलिस टीम के साथ एएनटीएफ यूनिट ने भंडाफोड़ कर दिया और चार तस्करों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तकरीबन तीस लाख कीमत की स्मैक बरामद करते हुए दो मोटर साइकिलें व 04 फ़ोन और 380 रूपये नगद बरामद हुए।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

बता दें कि मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में काफी समय पहले से स्मैक तस्करी के मामले चल रहें है। इस मामले मे सूचना आला अफसरों तक पहुंची। अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और मीरगंज कोतवाली पहुंची एएनटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर मुखबिर की सूचना के मुताबिक क्षेत्र में तस्करों की छानबीन शुरू कर दी। जिसके तहत पूरी टीम ने स्मैक तस्करी में शामिल राजीव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम गहबरा व सोहराब खां उर्फ शोएब खां पुत्र इस्लाम निवासी मोहम्मदगंज व रोहित शर्मा पुत्र सोमपाल शर्मा निवासी ग्राम ठिरिया बुजर्ग कोतवाली मीरगंज के अलावा मुशाहिद पुत्र मोहम्मद अहमद निवास वार्ड नंबर 11 निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली को हिरासत में ले लिया।

30 लाख रूपये कीमत की 300 ग्राम स्मैक भी बरामद

इनके पास से केवल 380 रूपये बरामद करते हुए 30 लाख रूपये कीमत की 300 ग्राम स्मैक भी बरामद किया। इसके उपरांत सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज में एनडीपीएस की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किया। सभी तस्करों को गिरफतार करने वाली टीम में मीरगंज कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह व उप निरीक्षक जय प्रकाश व अन्य पुलिस कर्मियों के अलावा एएनटीएफ टीम के उप निरीक्षक विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, अंकित यादव, रासविंद्र चौधरी, कुश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story