×

Raebareli News: अमर सेनानी राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर आयोजित हुआ कला प्रतियोगिता

Raebareli News: अमर सेनानी राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय होटल प्लीजेंट व्यू सेनानी में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 547 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Narendra Singh
Published on: 21 Aug 2024 7:19 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic: Newstrack)

Raebareli News: अमर सेनानी राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय होटल प्लीजेंट व्यू सेनानी में संपन्न हुआ। कला प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के 547 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। समिति द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता में जनपद के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला, न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर, रेयान इंटरनेशनल, सेंट पीटर्स, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, राइजिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल, बीएसएस पब्लिक स्कूल, रायबरेली कान्वेंट स्कूल, वी ए एस एन पब्लिक स्कूल, विबग्योर पब्लिक इंटर कालेज की चारों शाखा समेत जनपद के 26 स्कूलों ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व डॉ. अमिता खुबेले, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शशिकांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कला प्रतियोगिता में जिले से करीब 32 विद्यालयों के 400 बच्चों ने 4 वर्गों में प्रतिभाग किया। सबसे खास बात तो यह रही कि इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही। अपनी कला का हुनर दिखने वाले बच्चों की कला देखते ही बनती थी।

प्रतियोगिता के बाद डॉक्टर ओमिका सिंह, डॉक्टर पूजा त्रिवेदी, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल, व गोविंद खन्ना निर्णायक की भूमिका निभाई। परिणाम गुरुवार को घोषित किया जायेगा। वहीं पुरस्कार पाने वाले बच्चों को 24 अगस्त को कवि सम्मेलन के पूर्व पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर दलजीत कौर, राम सेवक चौधरी,धीरेंद्र सिंह, राकेश भदौरिया, महेंद्र अग्रवाल, मोहित यादव, शैलेश सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह राजन, गोविंद चौहान, कमलेंद्र भदौरिया, सुनील मेजर, आरबी सिंह, सिविल रावत, अंकुश यादव आदि उपस्थित रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story