×

Raebareli News: जमीनी विवाद में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, दबंगों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी कार्यवाई शुरू

Raebareli News: रायबरेली में ज़मीनी विवाद के चलते स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की कार्यवाई शुरू कर दी है।

Narendra Singh
Published on: 1 Dec 2023 10:14 PM IST
School girl attacked with sharp weapon in land dispute, police raid against bullies started
X

जमीनी विवाद में स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला: Photo- Newstrack

Raebareli News: रायबरेली में ज़मीनी विवाद के चलते स्कूली छात्रा पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की कार्यवाई शुरू कर दी है।

डीह थाना इलाके के पूरे इटहा गांव के रहने वाले नंद कुमार का पड़ोसी कमलेश कुमार से पुराना ज़मीनी विवाद है। इसी मामले में एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का 151 में चालान करते हुए सख्त हिदायत दी थी।

दबंगों ने धारदार हथियार से हमला किया

पुलिसिया करवाई से तिलमिलाए कमलेश कुमार की तरफ से आज सुबह बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर हमला कर दिया। हमले में स्कूल जा रही नंद कुमार की बेटी पर भी दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलें में स्कूली छात्रा समेत तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छात्रा कविता पर हमला

घायल छात्रा कविता ने बताया कि कई लोग आए और बेलचा से मारने लगे। मेरे भाई आए तो उन्हें भी मारने लगे। परिजन श्रवण कुमार ने बताया कि पुराना जमीनी विवाद चल रहा है अभी एक दिन पहले दोनों पक्षों से एक-एक आदमी का चालान किया था। इसी बात से नाराज़ होकर कमलेश कुमार व अन्य लोगों ने कविता को मारना शुरू कर दिया। जब छोटा भाई बचाने गया तो उसे भी मारा।

सीओ सलोन वंदना सिंह का कहना है कि मामले में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीमे बना दी गयी हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story