×

Raebareli News: फर्जी नियुक्ति दिखाकर वेतन लेने के प्रयास में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raebareli News: न्यायालय के आदेश से डीआईओएस संजीव कुमार सिंह ने नियुक्तियों की सत्यता की जांच की और डीआईओएस की जांच में इन सभी की नियुक्तियां फ़र्ज़ी पाई गईं।

Narendra Singh
Published on: 7 Feb 2025 10:54 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में फ़र्ज़ी नियुक्ति दिखाकर वेतन लेने के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने पांच व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। हरचंदपुर के जनपद इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पांच युवक आदर्श, सुनील, हौसिला, अनुराग व अशोक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत दिखाते हुए वेतन की मांग कर रहे थे। ये सभी कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत दिखाते हुए वेतन की मांग कर रहे थे और इन्हें वेतन नहीं दिया गया था जिसको लेकर इन लोगों ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में मुकदमा दर्ज कर दिया था। न्यायालय के आदेश से रायबरेली के डीआईओएस संजीव कुमार सिंह ने जब नियुक्तियों की सत्यता की जांच की तो जांच में सारी नियुक्तियां फ़र्ज़ी पाई गई। प्रशासन को गुमराह करके वेतन लेने का प्रयास आरोपियों द्वारा किया गया था जिसके बाद प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके इन सभी पांचो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जनपद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इन सभी पांचो आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा

जिलाधिकारी के निर्देश पर जॉइन मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा व सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ ही दी चेतावनी दोबारा अतिक्रमण करने पर की जाएगी विधिक करवाई, आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा व सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे से लेकर कैनाल रोड पर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया गया अभियान, वहीं हटाए गए स्थान पर दोबारा अवैध अतिक्रमण करने पर की जाएगी विधिक करवाई।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story