TRENDING TAGS :
Raebareli News: अवैध कब्जे दार पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
Raebareli News: उलटा चोर को डांट! रायबरेली में अवैध कब्जे पर कानूनी कार्रवाई का आगाज, जिला प्रशासन ने चलाया डंडा
Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: जनपद में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई हुई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व टीम ने शहर की 50 लाख रुपये कीमत की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है।
इस कार्रवाई में राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह, नगर पालिका के गौरव शुक्ला और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। यह कार्रवाई राजस्व सदर कोतवाली क्षेत्र के अली मियां कॉलोनी के बगल रोड पर की गई है। वही माला सदर कोतवाली क्षेत्र में अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। अली मियां कॉलोनी के पास रोड के किनारे सरकारी जमीन पर दुकान बनाने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ को मिली थी। इसके बाद सदर एसडीएम जॉइन मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा और ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और भरपाई भी कराई जाएगी। वहीं, ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह ने बताया कि रोड के किनारे दुकानों को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने कब्जे को मुक्त कर दिया है और कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।