×

Raebareli News: महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने पर मचा हड़कंप, बछरावां थाने का मामला

Raebareli News: महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 25 March 2025 4:13 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का मामला सामने आया है। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामला बछरावा थाना इलाके के पश्चिम गांव का है। यहां की रहने वाली रामदुलारी बीती शाम घर से पास की दुकान में कुछ लेने गई थी। राम दुलारी वहां से नहीं लौटी तो उसकी ढूंढाई शुरू हुई। रात भर ढूंढ़ने के बाद महिला घर से थोड़ी दूर मिली जिसके चेहरे पर किसी ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने से बर्न मार्क थे। परिजनों ने महिला को सीएचसी बछरावाँ में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया की एक महिला है जिसके ऊपर कोई चलनशील पदार्थ डाल दी गई है जिसको लेकर उसको जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है और आरोपी कोमल गौतम को गिरफ्तार कर उससे ज्वलनशील पदार्थ डाले जाने का कारण पूछ रही है। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर जे के लाल ने बताया कि एक महिला बछरावां सीएससी से रेफर होकर आई है जिस पर बीएसटी में लिखा है एसिड अटैक और हमने भी देखा है उसके चेहरे पर कुछ बर्न टाइप के निशान हैं, कोई जलनशील पदार्थ डाल दी गई है। इसी के कारण जलन होने पर उसको बर्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज किया जा रहा है।

पीड़ित के पति ने बताया कि पत्नी शाम को सामान लेने गई थी बहुत ढूंढा मिली नहीं और उनके साथ कुछ गलत काम भी किया गया है और कुछ डाला भी गया ऊपर से आज सुबह तालाब के पास मिली तो हमने सीएससी बछरावां में भर्ती कराया अब डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है यहां पर इलाज चल रहा है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story