×

Raebareli News: रमजान से पहले उतारे गए लाउडस्पीकर

Raebareli News: पुलिस ने कई मस्जिदों में ध्वनि स्तर का जायज़ा लिया है। हालांकि अभी तक सभी मस्जिदों में एक ही लाऊडस्पीकर मिले हैं जिनका ध्वनि स्तर कम है।

Narendra Singh
Published on: 1 March 2025 3:41 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली मे पहले एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने कई मस्जिदों में ध्वनि स्तर का जायज़ा लिया है। हालांकि अभी तक सभी मस्जिदों में एक ही लाऊडस्पीकर मिले हैं जिनका ध्वनि स्तर कम है। इस सम्बन्ध में मस्जिद के इंतज़ामकारों ने बताया कि पहली बार ही दो साल पहले जब से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं तब से ही गाइड लाइन का पालन करते हुए दोबारा एक से ज़्यादा नहीं लगाए गए।

सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहता है। रमज़ान से पहले एक बार फिर मस्जिदों की जांच कराई जा रही है जहाँ अभी तक ज़्यादातर जगह नियम के भीतर ही ध्वनि स्तर पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यदि कोई दोबारा इन्हें लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अमित सिंह... सीओ सदर ने बताया की आगामी रमजान को लेकर आगामी के पहले भी आदेश किया गया है इसी क्रम में माहजीत के लाऊड स्पीकर उतारने का कार्य किया जा रहा हैवहीं दूसरा मामला है सलोन क्षेत्र का है ।कारीगर के ऊपर गर्म तेल की कढाही गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज जारी हैं।सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे मियां मजरे सूची निवासी माताफेर उर्फ मतई सूची कस्बे में एक होटल पर कारीगर का काम करता था।जहां समोसा तलने के लिए गैस पर कडाही में तेल गरम हो रहा था।पास में कुछ तेल जमीन पर गिरा था।इसी दौरान जमीन पर पडे तेल में पैर पडने पर पैर फिसल गया।बचने के प्रयास में कडाही के खौलते तेल में एक हाथ चला गया।इसके बाद पूरी कडाही का गर्म तेल कारीगर के ऊपर गिर गया।जिससे कारीगर गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया।जिसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story