×

Raebareli Road Accident: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज NH मार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

Narendra Singh
Published on: 27 March 2024 8:38 PM IST
Horrific road accident in Rae Bareli, bike rider dies due to collision with unknown vehicle
X

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: Photo- Social Media

Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज NH मार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार सिकंदर 35 वर्ष पुत्र राम लखन ढकरिया मजरे बेला शहर की तरफ से घर वापस जा रहा था। बाबा ढाबा के निकट पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर होते ही राहगीरों का जमावड़ा लग गय।

डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story