×

Raebareli News: लालगंज कोतवाली गांधी चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश महिला के सोने की चेन, मंगलसूत्र छीनकर फरार

Raebareli News: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाश महिला के सोने की चैन और मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गए।

Narendra Singh
Published on: 2 Feb 2025 5:42 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Photo Social Media)

Raebareli News: रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाश महिला के सोने की चैन और मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़काम मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा के द्वारा बदमाशों की धार प्रकट शुरू कर दी गई है।वहीं पीड़ित महिला के द्वारा लालगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस शिकायती पत्र के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रीता शर्मा आचार्य नगर मोहल्ले की रहने वाली है और घर से किसी काम से निकली हुई थी। तभी रास्ते में पीछे से आकर महिला के सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है ।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल करवाई जा रही।आसपास के लगे चौराहों पर सीसीटीवी के द्वारा बदमाशों की दर पकड़ शुरू कर दी गई है जल्द ही यह सब पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

रीता शर्मा पीड़ित महिला ने बताया की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पीछे से चैन और मंगल सूत छीन कर भाग निकले। वहीं सीओ लालगंज अनिल सिंह से बात करने पर बताया की चेन स्नेचिंग की बात सामने आई है पुलिस की टीम लगा दी गई है। वहीं दूसरा मामला है रायबरेली मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गये बुजुर्ग मोहन लाल पुत्र सुखनंदन उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ऐहार कोतवाली लालगंज हुए लापता परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story