×

Raebareli News: शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के लिए भेजा ज्ञापन, भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से की भेंट

Raebareli News: भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री से अपील की कि वह उक्त मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक तथा राष्ट्रीय धरोहर जल्द घोषित करें तथा इस स्मारक को भव्यता प्रदान की जाए और इसका रखरखाव भारतीय पुरातत्व परिषद करे।

Narendra Singh
Published on: 18 Jan 2024 11:57 AM IST (Updated on: 18 Jan 2024 12:08 PM IST)
Ajay Aggarwal met Union Minister
X

Ajay Aggarwal met Union Minister   (photo: social media )

Raebareli News: भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर व राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के संबंध में केंद्रीय विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर भेंट की तथा उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दिया l

इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री को भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी 1921 को हुए इस गोलीकांड में 750 किसानों की जान गई थी और इसको दूसरा जलियांवाला बाग कांड के नाम से जाना जाता है l 1919 में हुए जलियांवाला बाग कांड में 1200 लोगों की जान गई थी और रायबरेली के मुंशीगंज कांड में 750 किसानों को जान से हाथ धोना पड़ा था। अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अंग्रेज शासन के हुक्म से सभा में मौजूद सैकड़ों निहत्थे और बेकसूर किसानों पर पुलिस बलों द्वारा गोलियों की बौछार कर दी गई। इसके बाद सई नदी की धारा किसानों के खून से रक्त रंजित हो उठी थी। 750 से ज्यादा किसान मारे गए थे और 1500 से ज्यादा घायल हुए थे। अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि इतिहास के आइने में तमाम आंदोलन दर्ज हैं, जो आजादी दिलाने में सहायक बने और उनमें से एक रायबरेली जिले में मुंशीगंज किसान आंदोलन है। यहां शहीद किसानों की याद में स्मारक है, जो अंग्रेजों के जुल्म और सितम के काले अध्याय के विरुद्ध भारतीय किसानों के बलिदान की याद दिलाता है।

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री से अपील

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री से अपील की कि वह उक्त मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक तथा राष्ट्रीय धरोहर जल्द घोषित करें तथा इस स्मारक को भव्यता प्रदान की जाए और इसका रखरखाव भारतीय पुरातत्व परिषद करे। साथ ही साथ देश पर बलिदान करने वाले 750 किसानों के परिवारों को भी उचित सम्मान दिया जाए।

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने भाजपा नेता अग्रवाल के उक्त मांग पत्र को भारतीय पुरातत्व परिषद के महानिदेशक को भेजते हुए लिखा है कि इसमें जिला प्रशासन की रिपोर्ट तुरंत मांगी जाए और इस संबंध में अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story