×

Raebareli: बीजेपी नेता अजय अग्रवाल बोले- नोएडा की तर्ज पर होगा रायबरेली का विकास

Raebareli News: भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि मैं रायबरेली जिले की जनता की प्यार एवं स्नेह के चलते रायबरेली जिले में आजीवन कार्य करूंगा और यहां पर पूर्व के नेताओं ने जिसमें प्रधानमंत्री तथा सुपर प्रधानमंत्री शामिल हैं, ने जनता से कभी सीधे संवाद नहीं किया और न ही उनकी मूलभूत समस्याओं का निवारण किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Feb 2024 7:39 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल के प्रयासों के चलते ऊंचाहार एक्सप्रेस पुनः शुरू किए जाने पर ऊंचाहार नगर पंचायत भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि मैं रायबरेली जिले की जनता की प्यार एवं स्नेह के चलते रायबरेली जिले में आजीवन कार्य करूंगा और यहां पर पूर्व के नेताओं ने जिसमें प्रधानमंत्री तथा सुपर प्रधानमंत्री शामिल हैं, ने जनता से कभी सीधे संवाद नहीं किया और न ही उनकी मूलभूत समस्याओं का निवारण किया। मात्र एक दो औद्योगिक इकाइयां देकर अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि समझने वालों पर कटाक्ष करते हुए अजय अग्रवाल ने कहा कि एम्स हॉस्पिटल, रेल कोच तथा रेल पहिया फैक्ट्री को भाजपा सरकार ने चालू कराया है।

उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव हारने के बाद भी वह मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री जी का दरवाजा खटखटाते रहे हैं और आज रायबरेली में जो भी कुछ है वह भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। अजय अग्रवाल ने आगे कहा की विश्व पटल पर रायबरेली का नाम सभी जानते हैं परंतु विकास में यह जिला अति पिछड़ा हुआ है और वह रायबरेली जिले को नोएडा कि भांति विकसित करने के लिए कृत संकल्पित हैं। अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि ऊंचाहार की जनता एनटीपीसी का वायु तथा जल प्रदूषण झेल रही है तथा जो उसका सी एस आर का फंड है वह न जाने कहां लगाया जा रहा है, उसका भी जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा जबकि यह सारा का सारा फंड ऊंचाहार की जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए ही इस्तेमाल होना चाहिए और वह इसके लिए केंद्र में बात करेंगे।


उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल तथा अन्य कई सभासदों ने उनके समक्ष यह मांग रखी की फ्लाईओवर के नीचे जो रेलवे लाइन है उसका फाटक सदैव के लिए बंद कर दिया गया है जिसको कि खोला जाना चाहिए और जिसके कारण करीब बीस हज़ार की जनता प्रभावित हो रही है और उस पर लगातार लोग आवागमन कर रहे हैं जिससे लोगों की जान का बहुत खतरा बना हुआ है जिस पर भाजपा नेता अग्रवाल ने उक्त फाटक को इसी महीने खुलवाने का आश्वासन दिया और साथ ही साथ अजय अग्रवाल को ऊंचाहार की जनता की ओर से एक मांग पत्र दिया गया जिसमें कहा गया है कि जो कार्य राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने ऊंचाहार में कराया है वहां पर किनारे सीवर नहीं डाले हैं और पानी खुला चल रहा है जिस पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव आई. ए. एस. से फोन पर तत्काल बात की तथा उनको सारी स्थिति से अवगत कराया जिसको उन्होंने तुरंत ठीक कराने का ठोस आश्वासन दियाl


स्वागत सभा को भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव विधानसभा संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष पवन सिंह अविनाश कौशल आदि ने भी संबोधित किया तथा स्वागत सभा में प्रमुख रूप से पतंजलि योगपीठ से उनकी प्रतिनिधि दिव्या दीप्ति, स्थानीय नेताओं में राम लखन गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता कृष्ण जायसवाल डॉ. पी कुमार अनेकों सभासद, व्यापार मंडल के तमाम वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उसके उपरांत सभासदों की मांग पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ऊंचाहार के सरकारी अस्पताल पहुंचे तथा वहां पर शौचालयों में तथा अन्य जगह व्याप्त गंदगी पर चिंता व्यक्त की जिस पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर वह पूरे अस्पताल की पूरी तरीके से साफ सफाई करवा देंगे। साथ ही साथ जनता ने मांग पर ऊंचाहार सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट की नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया गया क्योंकि नई अल्ट्रासाउंड मशीन बेकार पड़ी है और साथ ही साथ एक आधुनिक एक्सरे मशीन लगाने की जरूरत के बारे में तथा डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारी के आवास जल्द से जल्द बनाए जाने के बारे में बताया गया जिसपर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वह इन सभी मांगों पर संबंधित मंत्रियों तथा अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द ऊंचाहार अस्पताल को अत्यंत आधुनिक अस्पताल बनवाएंगे ।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story