×

Raebareli News: गौमाता की सेवा माता-पिता की सेवा से कम नहीं - अजय अग्रवाल

Raebareli News: अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि गाय की महिमा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। मनुष्य अगर गौमाता को महत्व देना सीख ले तो गौमाता उनके दुख दूर कर देती है। गौमाता हमारे जीवन से जु़ड़ी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 March 2024 7:31 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: 2014 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल व क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव आज रायबरेली के त्रिपुला स्थित गौशाला पहुंचे तथा वहां पल रहे, गौमाता तथा गोवंश को गुण तथा हरा चारा खिलाकर पूजा अर्चना की तथा गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि गौमाता के अंदर 84 लाख देवी देवताओं का वास है और उनकी सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

उन्होनें कहा कि गोवंश की सेवा करना माता-पिता की सेवा से कम नहीं है। गौमाता की महिमा अपरंपार है। मनुष्य अगर जीवन में गौमाता को स्थान देने का संकल्प कर ले तो वह किसी भी संकट से बच सकता है। मनुष्य को चाहिए कि वह गाय को मंदिरों और घरों में स्थान दे, क्योंकि गौमाता मोक्ष दिलाती है। पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है कि गाय की पूंछ छूने मात्र से मुक्ति का मार्ग खुल जाता है।

अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि गाय की महिमा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। मनुष्य अगर गौमाता को महत्व देना सीख ले तो गौमाता उनके दुख दूर कर देती है। गौमाता हमारे जीवन से जु़ड़ी है। उसके दूध से लेकर मूत्र तक का उपयोग किया जा रहा है। गौमूत्र से बनने वाली दवाएं बीमारियों को दूर करने के लिए रामबाण मानी जाती हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने संकल्प लिया कि आज से रोज का दिन गौ माता की सेवा से प्रारंभ करेंगे ।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story