×

Raebareli News: भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सुनी राम कथा

Raebareli News: भाजपा नेता अजय अग्रवाल श्रीकामेश्वर बाबा मंदिर में चल रहे राम कथा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष राम कथा सुनने से अधिक पुण्य मिलेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 April 2024 7:11 PM IST
राम कथा में उपस्थित भाजपा नेता अजय अग्रवाल।
X

राम कथा में उपस्थित भाजपा नेता अजय अग्रवाल। (Pic: Newstrack)

Raebareli News: सरेनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम हरीपुर में श्रीकामेश्वर बाबा मंदिर के विशाल प्रांगण में आजकल श्री राम कथा का अनवरत पाठ चल रहा है। जिसको सुनने भाजपा नेता अजय अग्रवाल आज यहाँ पहुंचे तथा काफी समय तक तेजस्वी कथा वाचक अशोकानन्द जी महाराज द्वारा कही जा रही राम कथा का आनंद लिया। उनके साथ तेजगांव निवासी पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने भी राम कथा का आनंद उठाया l

यज्ञ के लिए बनाए गए 54 कुंड

इसी प्रांगण में राम कथा के साथ-साथ एक वृहद यज्ञ भी लगातार चल रहा है, जिसमें 54 यज्ञ कुंड बनाए गए हैं । जिसमें तीन पति पत्नी प्रत्येक यज्ञ कुंड के यजमान होते हैं और इस प्रकार उक्त यज्ञ स्थल पर कुल मिलाकर 324 लोग बैठकर रोजाना यज्ञ करते हैं । इस सारे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी अयोध्या बड़ी छावनी के साधु ज्ञानी दास त्यागी जी महाराज द्वारा ली गयी है। जहां पर रोजाना करीब पांच से दस हजार लोग राम कथा के उपरांत परोसा जा रहा प्रसाद (भंडारे) का आनंद भी ले रहे हैं l


इस वर्ष राम कथा सुनने से मिलेगा अधिक पुण्य

इस अवसर पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि क्योंकि इस वर्ष अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है तथा भगवान राम के रामलला के रूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, अतः इस वर्ष राम कथा सुनने से श्रद्धालुओं को और भी अधिक पुण्य मिलने वाला है। अजय अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर राम कथा को सुनें। उक्त राम कथा 25 मार्च से अनवरत चल रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल की मध्य रात्रि को किया जाएगा l

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story