×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli: एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यरत स्थानीय ठेकेदारों को काम दिला कर ही सांस लूंगा: अजय अग्रवाल

Raebareli: अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे क्योंकि यह मामला पांच हज़ार लोगों की रोटी रोजी से जुड़ा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 31 Jan 2024 6:40 PM IST
Raebareli: एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यरत स्थानीय ठेकेदारों को काम दिला कर ही सांस लूंगा: अजय अग्रवाल
X

Raebareli: एनटीपीसी ऊंचाहार के स्थानीय ठेकेदारों, श्रमिकों तथा सुपरवाइजरी स्टाफ जिनकी संख्या करीब 5000 बैठती है उनको न्याय दिला कर ही दम लूंगा यह बात आज भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने ऊंचाहार एनटीपीसी गेट के समक्ष एक प्राइवेट होटल में ठेकेदारों की वृहद बैठक को संबोधित करते हुए कही ।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से दो बार बातचीत की है । पर अभी तक कोई हल निकला नहीं है। अजय अग्रवाल ने स्थानीय ठेकेदारों के समक्ष कहा कि इस संबंध में यदि जल्द हाल नहीं निकाला गया तो वह स्थानीय ठेकेदारों के साथ सड़क पर आंदोलन में उतरेंगे।



अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे क्योंकि यह मामला पांच हज़ार लोगों की रोटी रोजी से जुड़ा हैl बैठक के उपरांत बैठक के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता अजय अग्रवाल के नेतृत्व में एनटीपीसी ऊंचाहार के महाप्रबंधक मनदीप सिंह छाबड़ा से जाकर मिला तथा उनसे यह अनुरोध किया कि जो लिमिटेड टेंडर प्रक्रिया पिछले 30 वर्षों से एनटीपीसी ऊंचाहार में चली आ रही थी। उसको तत्काल बहाल किया जाए अन्यथा 6 फरवरी से एनटीपीसी ऊंचाहार गेट पर हजारों लोग धरने पर बैठ जाएंगे।



प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के क्षेत्रिय मंत्री दिलीप यादव, ऊंचाहार विधानसभा के भाजपा के संयोजक जितेंद्र सिंह, ठेकेदार नीरज मिश्रा, तेजनारायण त्रिपाठी, मक्खन लाल तथा मनोज सिंह शामिल थे।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story