×

Raebareli: जल्द खुलेगा जगतपुर ब्लाक के धोबाहा ग्राम स्थित रेलवे क्रॉसिंग - अजय अग्रवाल

Raebareli News: अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि वह इस संबंध में अभी आज ही जाकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखेंगे तथा जरूरत हुई तो वह स्वयं जाकर एक हफ्ते के अंदर उक्त क्रॉसिंग पर मानव सहित फाटक लगवाने का आदेश जारी करवाएंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Feb 2024 9:03 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack) 

Raebareli News: 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने आज धोबाहा, तिवारीपुर तथा अन्य लगभग एक दर्जन ग्रामवासियों की मांग पर धोबाहा स्थित बंद रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया तथा इसके पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि इस रेलवे क्रॉसिंग से प्रभावित हजारों परिवारों की मांग पर वह जल्द केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मानव सहित फाटक लगाने का आदेश करवाएंगे।

अजय अग्रवाल ने कहा कि इस क्रॉसिंग को तुरंत चालू किए जाने की आवश्यकता है जिससे कि क्षेत्रवासियों को 9 -10 किलोमीटर घूमकर न जाना पड़े तथा हजारों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो क्योंकि बच्चों के प्राथमिक विद्यालय क्रॉसिंग के दूसरी तरफ होने से उन्होंने विद्यालय जाना छोड़ दिया है क्योंकि 9 - 10 किलोमीटर घूम कर जाना संभव नहीं है।

अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि वह इस संबंध में अभी आज ही जाकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखेंगे तथा जरूरत हुई तो वह स्वयं जाकर एक हफ्ते के अंदर उक्त क्रॉसिंग पर मानव सहित फाटक लगवाने का आदेश जारी करवाएंगे। ग्राम वासियों में प्रमुख रूप से बबलू प्रधान, दिनेश प्रधान, महेंद्र सोनकर शिव प्रसाद मिश्रा, राजपाल सिंह उदित सिंह, मनी सोनी, अजय अवस्थी, अवधेश पटेल, शैलेश पटेल आदि उपस्थित थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story