TRENDING TAGS :
Raebareli News: कांग्रेस और राहुल, सोनिया पर जमकर बरसे दिनेश प्रताप सिंह, कह दी ये बड़ी बातें
Raebareli News: भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह दिशा की बैठक में भाग लिया और केंद्र सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
Raebareli News: भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह दिशा की बैठक में भाग लिया और केंद्र सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 182 ओवर हेड टैंको का निर्माण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा करा कर घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का काम किया गया। इससे पूर्व की सरकारों के द्वारा कभी 10 सालों में 10 पानी की टंकी का निर्माण भी नहीं कराया।
इसी भांति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2004 से 2014 के मध्य जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार और रायबरेली से सुपर प्राईम मिनिस्टर हुआ करती थी तो 27000 करोड़ रूपये रायबरेली वासियों को मिला और जब रायबरेली से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक सांसद भी नहीं मिला तो मोदी जी ने 41000करोड़ रायबरेली के लोगों की सेवा के लिए दिया इसे ही कहते है सबका साथ सबका विकास।
उन्होंने कहा कि रायबरेली जनपद में आज फोर लेन सड़कों का जाल और एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे है। सिर्फ भारत की सरकार ने विगत 02 वर्षों में रायबरेली की सड़कों के निर्माण के लिए 6280 करोड़ रुपये दिए। जिसमेंः-
रायबरेली-अयोध्या फोर लेन 1440 करोड़।
रायबरेली रिंग रोड फेज/2-1274 करोड़।
रायबेरली प्रयागराज फोर लेन-3200 करोड़।
रायबेरली से प्रतापगढ़-1300 करोड़।
रायबरेली से टाण्डा-170 करोड़।
रायबरेली से बांदा-140 करोड़।
इसके अतिरिक्त रायबरेली-लालगंज, लालगंज-उन्नाव, लालगंज से रायबरेली लखनऊ बाईपास आदि बहुत सारे काम है जिन्हें जोड़ दिया जाए तो 7000 करोड़ से अधिक की धनराशि रायबरेली के विकास के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के द्वारा दिये गए जो कांग्रेस की सरकारों के काल खण्ड में इसका आधा भी नहीं मिला। इसी प्रकार रायबरेली में मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिर्फ मण्डी परिषद से 101 सड़कें, हॉट पैड, ऊँचाहार और सतांव मण्डी मिलाकर 88 करोड़ से अधिक विकास कार्य कराए गए।
इसी प्रकार उद्यान के द्वारा गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क, पंडित श्रीश चन्द्र दीक्षित पर्यावरणीय पार्क, 04 हाईटेक नर्सरिया, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हनी आदि में लगभग 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्य योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किए है। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा प्रधानमंत्री का जनपद रायबरेली की जनता के हितों के लिए अब तक का सर्वाधिक बजट आवंटित करने के लिए सदन में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ पिकनिक मनाने आते है।
लोक सभा के चुनाव में पोस्टर लगाए गए थे (रायबरेली के राहुल) राहुल गांधी को सांसद चुने लगभग 06 माह होने को हैं। आज को मिला दिया जाए तो 08 से 09 घण्टे सिर्फ रायबरेली को दिए है, एक भी रात रायबरेली में नहीं रुके। यदि राहुल गांधी रायबरेली के होते तो 06 महीने में एक दिन रायबरेली में रुकते।
आज के एजेण्डा में पेज संख्या-62 पर बिन्दु संख्या-9 को अवलोकन करने से दुख होता है कि 17वीं लोक सभा में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना में रायबरेली का कोई एक गांव चयन करना था। किन्तु 2019 से 2023 तक जिलाधिकारी रायबरेली ने एक गांव चुनने के लिए सोनिया गांधी जी को 07 पत्र लिखे हैं। इनके बावजूद आज तक एक गांव रायबरेली की सांसद के द्वारा विकास हेतु नहीं चुना जा सका। यह रायबरेली की सांसद की निष्क्रियता का द्योतक और रायबरेली की जनता की अनदेखी भी।