×

Raebareli News: करवा चौथ पर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा फिर...

Raebareli News: लोगों ने महिला को पेड़ से बांध कर सजा दी। वहीं प्रेमी को जमीन पर हाथ पैर बांध पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Narendra Singh
Published on: 22 Oct 2024 2:06 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic: Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। विवाहित प्रेमिका से करवा चौथ के दिन मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने के बाद क़ानून हाथ में लेते हुए ऐसी सज़ा दी है जिसे देख कर मानवता शर्मसार हो जाए। ग्रामीणों ने बीच गांव में प्रेमी प्रेमिका की नुमाइश करते हुए महिला को न केवल मारा पीटा बल्कि भद्दी भद्दी गलियां देते हुए उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

लोग देखते रहे तमाशा

तमाशबीनों ने महिला को पेड़ से बाँधा। जबकि प्रेमी को किसी निरीह जानवर की तरह रस्सी से बांधकर उसे ज़मीन पर ही रेंगने पर मजबूर करते रहे। तमाशबीनों ने इस दौरान महिला अस्मिता भी तार तार कर दी। एक साड़ी में लिपटी महिला किसी तरह तन ढाके थी जबकि ग्रामीण उसके पल्लू को बार बार खींच रहे थे। मामला डीह थाने के एक गांव का है। यहाँ का रहने वाला व्यक्ति रोज़ी रोटी कमाने गुड़गांव गया है जबकि उसकी पत्नी का गांव के ही किसी युवक से प्रेम संबंध है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

करवा चौथ के दिन बुलाया घर

करवा चौथ के दिन शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को अपने व्रत का पारण करने के लिए बुलाया था। पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और फिर शुरू हुआ दोनों को तालीबानी सज़ा देने का सिलसिला। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि एक वायरल वीडियो को देखा गया जहां दो लोगों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बना कर पीट रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।




Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story