×

Raebareli News: आंखे बंद करो नेकलेस पहनायेंगे.., फिर प्रेमी ने किया वो काम, जिसका दर्दनाक था अंजाम

Raebareli News: जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका को नेकलेस गिफ्ट करने की बात कह जंगल में बुलाया और फिर गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया।

Narendra Singh
Published on: 29 Nov 2023 2:51 PM IST
Raebareli news
X

रायबरेली में प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: जिले में एक प्रेमी ने प्रेमिका को नेकलेस गिफ्ट करने की बात कह जंगल में बुलाया और फिर गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। प्रेमी ने कहा कि वह आँख बंद करे तो वह अपने हाथों से उसे नेकलेस पहनायेगा। प्रेमिका ने जैसे ही आँख बंद की प्रेमी ने बेल्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के खारिन के पुरवा गांव का है। यहाँ की रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी का शव दो दिन पहले गांव के बाहर जंगल के पेड़ से बरामद हुआ था। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी। सीओ सलोन वंदना सिंह ने इस मामले को खुद अपने हाथों में लेकर जाँच शुरू की तो पूरे मामले का रहस्य परत दर परत खुलता गया।

दरअसल मृतका के मोबाइल की जाँच की गई तो उसमें चार से पांच ऐसे लड़कों के नंबर मिले जिस पर लगातार बात होती थी। उनमें से मृतका की बिरादरी के ही आदित्य नाम के लड़के से उसकी ज्यादा बात हुई थी। पुलिस ने आदित्य पासवान को उठाकर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि उसके और मृतका के दो साल से प्रेम संबंध थे। कुछ माह पहले वह रोज़ी रोटी की तलाश में पंजाब चला गया था। मृतका और उसके बीच पंजाब से भी लगातार फोन पर बात होती थी।

आदित्य ने बताया कि कुछ दिन से उसकी प्रेमिका का फ़ोन नंबर बिज़ी मिलने लगा था। पूछने पर वह कोई न कोई बहाना बना देती थी। इसी बीच आदित्य के एक दोस्त ने फोन कर बताया कि उसकी प्रेमिका को उसने जायस के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा है। इस जानकारी से आदित्य आगबबूला हो गया और प्रेमिका को फोन कर जानकारी चाही। प्रेमिका ने खुद को फँसता देखकर माफी मांगते हुए आगे से ऐसी किसी भी ऐसी हरकत को अंजाम न देने का वायदा किया।

उधर प्रेमी अपनी प्रेमिका के कई लोगों से संबंध की बात सुन प्रतिशोध की आग में जल रहा था। आदित्य ने पंजाब में ही प्रेमिका को ठिकाने लगाने का फैसला कर दीपावली पर गांव पहुंचा और दो दिन पहले उसने नेकलेस गिफ्ट करने के बहाने प्रेमिका को जंगल में बुलाया और बेल्ट के फंदे से गला कस कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को आरोपी आदित्य को हिरासत में लेकर उसके कब्ज़े से हत्या में प्रयुक्त बेल्ट बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका का कत्ल किया था। उसे नेकलेस पहनाने के बहाने बुलाया और कहा कि आँखे बंद करो तो पहनाये और बेल्ट के पट्टे से गला कस दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story