×

Raebareli News: जल निगम ऑफिस में दबंगो की दबंगई, प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ की मारपीट, अपहरण का प्रयास

Raebareli News: वहां मौजूद अन्य ठेकेदार और जल निगम के कर्मचारियों ने अपहरणकर्ताओं को दौड़ाया तो अपहरणकर्ता प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।

Narendra Singh
Published on: 25 Oct 2023 10:34 PM IST
bullies entered Jal Nigam office and beat up the project manager
X

bullies entered Jal Nigam office and beat up the project manager

Raebareli News: दो दर्जन से अधिक बेखौफ दबंगों ने जल निगम ऑफिस में घुसकर प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मारपीट की। इसके बाद उसके अपरहण का प्रयास किया।कर्मचारियों के विरोध के बाद ये लोग फरार हो गए। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जल निगम ऑफिस का है जहां अमृत योजना के तहत डाली जा रही फेस 3 की सीवर लाइन के ठेके को लेकर दबंग ठेकेदार राजू परिहार लग्जरी गाड़ियों से अपने दो दर्जन दबंग साथियों के साथ जल निगम ऑफिस पहुंच और प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने लगा। तभी वहां मौजूद अन्य ठेकेदार और जल निगम के कर्मचारियों ने अपहरणकर्ताओं को दौड़ाया तो अपहरणकर्ता प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अपहरणकर्ताओं तलाश शुरू कर दी है।

अमृत योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक प्रताप सिंह ने कहा, की राजू परिहार सर्वोदय नगर में अमृत योजना के तहत काम कर रहे हैं और यह अपना काम समय से पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हम लोगों ने इसे कहा कि आप अपना काम समय से पूरा करिए। एक महीने का समय दिया गया है जिसके बाद भी यह एक महीने में अपने काम को पूरा नहीं कर पाए। हमारी टीम ने अन्य लोगों को लगाकर वहां काम पूरा करने की कोशिश की तो उससे नाराज होकर आज अपने 20 से 25 साथियों के साथ मेरे कार्यालय आकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरा अपहरण करने का प्रयास किया गया। मेरे कांट्रेक्टर अखिलेश राय ने जब मेरे बचाव में पिस्तौल निकाला तब यह लोग वहां से भाग गए।

सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार का कुछ बकाया बाकी था जिसको लेकर के एक ठेकेदार राजू परिहार का विवाद कुछ लोगों से हो गया। जिसमें उसने असलहा लहराया था। इसमें सीसीटीवी फुटेज वाले जा रहे हैं और सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है जो दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story