×

Raebareli News: रायबरेली में बस और कार की टक्कर, पांच गंभीर घायल

Raebareli News: पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर जिला अस्पताल भेजवाया। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर हुआ हादसा।

Narendra Singh
Published on: 28 Sept 2023 2:03 PM IST (Updated on: 28 Sept 2023 4:43 PM IST)
Raebareli accident News
X

Raebareli accident News  (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग त्रिपुला चौराहे पर बस और कार की टक्कर हो गई जिससे 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एनएच-30 पर लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार महिला व मासूम बच्चों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपुला चौराहे का है, जहां गणेश निवासी परशदेपुर अपने परिवार के साथ कार से लखनऊ से अपने घर जा रहे थे तभी त्रिपुला चौराहे के पास बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को पुलिस ने निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं स्थानीय लोग रमेश का कहना है कि तेज रफ्तार की गति से कार ने जाकर बस में टक्कर मारी थी, इसी वजह से कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल भिजवा दिया गया है।

डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि कार और बस में टक्कर होने से 6 लोग जिला अस्पताल आए हैं जिनमें एक की गंभीर चोटे आई हैं। बाकी सब को भर्ती कर लिया गया है और इलाज किया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story