TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: हौसलों की उड़ानः कैंसर पीड़ित शख्स ने बना डाला दुनिया का सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश

Raebareli News: रायबरेली का एक शख्स हौसलों के उड़ान की इबारत लिख रहा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर इस शख्स ने दुनिया का न केवल सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश बना डाला।

Narendra Singh
Published on: 31 Oct 2023 2:19 PM IST
X

रायबरेली के नसीम शेख ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश (न्यूजट्रैक)

Raebareli News: रायबरेली का एक शख्स हौसलों के उड़ान की इबारत लिख रहा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर इस शख्स ने दुनिया का न केवल सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश बना डाला बल्कि चावल और तिल्ली के दाने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर उकेर दी। यह शख्स है जिले के आलू बेल्ट के तौर पर प्रसिद्ध सलोन तहसील का रहने वाला नसीम शेख।

कैंसर के बावजूद हिम्मत नहीं हारे

कुछ साल पहले इन्हें मुंह का कैंसर हुआ तो इन्होंने हिम्मत हारने की जगह इलाज के दौरान खाली बैठे होने का सदुपयोग करते हुए सबसे छोटी तस्वीरें बनाने की ठान ली। इन्होंने पहले चावल के दाने पर पीएम नरेंद्र मोदी का चित्र उकेरा तो परिणाम अच्छे आए। अपनी सफलता से उत्साहित नसीम शेख ने अगले प्रयास में सीएम योगी आदित्यनाथ का चित्र तिल्ली के दाने पर उकेर दिया। नसीम शेख कुछ और अलग करने की सोच ही रहे थे।

तभी उन्हें जानकारी हुई कि दुनिया का सबसे छोटा पेंटिंग ब्रश किसी विदेशी महिला कैटरीना किसकोई ने 6 एमएम का बनाया है। नसीम शेख ने इसे चैलेंज के तौर पर लिया और तीन एमएम का ब्रश बना डाला। नसीम शेख की इस उपलब्धि के लिए उनका नाम इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। नसीम शेख इतना सब कुछ करने के बाद भी एक ख्वाहिश मन में दबाए हैं। नसीम शेख चाहते हैं कि अन्न के दानों पर उनकी बनाई गई तस्वीरों को वह अपने हाथों से पीएम मोदी और सीएम योगी को भेंट करें।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story