TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, महिला समेत तीन की मौत, तीन घायल

Raebareli News: घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Narendra Singh
Published on: 28 Feb 2024 10:10 AM IST
Raebareli News
X

Raebareli News  (फोटो: फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: बारात से घर वापस जा रहे बाराती की कार पेड़ से टकरा गई। इसमें कार में सवार 6 में से महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें रायबरेली के एस्म में भर्ती करवाया गया है।

टिकरिया गांव के पास हुआ हादसा

रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात के बाराती मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि दो बजे कार से घर वापस जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अमेठी सड़क पर टिकरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें कार में सवार आलोक सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली, संतोष सिंह अन्ना (45) निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली, दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह राजपूत निवासी रामपुर, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर, अनुष्का(23) पत्नी आर पी सिंह निवासी ताला गोपालपुर, थाना भदोखर, जिला रायबरेली, निहारिका सिंह (19) पुत्री संतोष सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, रायबरेली व मानवीर सिंह (17) पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी पहाड़पुर,थाना महाराजगंज जिला रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलावस्था में मनवीर ने दी थी सूचना

घायलावस्था में मनवीर सिंह ने घटना की एम्बुलेंस 108 और यूपी 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस पर तैनात ई एमटी अभिषेक सिंह पायलट शिव कुमार यादव ने गाड़ी का शीशा और दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने आलोक सिंह, संतोष सिंह व दीपा सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह व मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया।


गांव में मचा कोहराम

कोतवाली प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story