TRENDING TAGS :
Raebareli News: ठेकेदार से रंगदारी मांगने व उत्पीड़न के मामले में तीन पर केस दर्ज
Raebareli News: ठेकेदार का कहना है कि कप्तान साहब से मिलने के बाद पुलिस उनकी मदद कर रही है लेकिन पीड़ित ठेकेदार का आरोप हैं कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पंकज सिंह ने फिर से जानमाल की धमकी देना शुरू कर दिया है।
Raebareli News: रायबरेली में योगी सरकार की छवि को इस कदर से कथित भाजपा नेता कहलान वाले धूमिल कर रहे हैं। सरकार की आड़ में इस कदर गुंडे फल फूल रहे हैं कि आम लोगों का जीना चलना रहना मुश्किल हो जा रहा है। यहां दबंग के उत्पीड़न से और रंगदारी मांगे जाने के मामले में पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने और न देने पर लगातार जानमाल की धमकी देने वाले दबंगों पर भदोखर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दबंग आरोपी अपनी ऊँची राजनीतिक पहुच का हवाला दे कर पीड़ित ठेकेदार पर जान माल की धमकी देकर सुलह समझौते का दबाव बनाने में आमादा हैं।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित ठेकेदार विकास कुमार पुत्र स्व महादेव निवासी पासापुर थाना भदोखर ने एसपी से अपनी जान माल की सुरक्षा के साथ दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने पंकज सिंह समेत उनके साथियों पर रंगदारी आदि की गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Raebareli News:
— Newstrack (@newstrackmedia) December 28, 2024
ठेकेदार से रंगदारी मांगने व उत्पीड़न के मामले में तीन पर केस दर्ज
एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस
दबंग फिर भी दे रहे धमकी@raebarelipolice @Uppolice pic.twitter.com/L4nyMCP0lk
ठेकेदार का कहना है कि कप्तान साहब से मिलने के बाद पुलिस उनकी मदद कर रही है लेकिन पीड़ित ठेकेदार का आरोप हैं कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पंकज सिंह ने फिर से जानमाल की धमकी देना शुरू कर दिया है। अब ठेकेदार का कहना है कि हमें विश्वास है कि कप्तान साहब और पुलिस मेरी जान की हिफाजत करेगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा। ठेकेदार का कहना है रंगदारी मांगने का सिलसिला कई वर्षो से जारी है।