×

Raebareli News Today: रायबरेली में चाइनीज माँझे का खौफ, पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ छापे-मारी

Raebareli News Today:

Narendra Singh
Published on: 13 Jan 2025 6:43 PM IST
Raebareli News Today Chinese Manjha Alert Police Raided and Arrested Businessmen
X

Raebareli News Today Chinese Manjha Alert Police Raided and Arrested Businessmen

Raebareli News in Hindi: रायबरेली पुलिस ने चाइनीज़ मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने पुराने शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर चाइनीज़ मांझे के छह कारोबारियों को अरेस्ट किया है। इन सभी कारोबारियों के संस्थान से लाखों रुपये की कीमत का चाइनीज़ मांझ बरामद किया गया है। दरअसल शाहजहांपुर में सिपाही की मांझे से गर्दन कटने के बाद हुई मौत से रायबरेली पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने टीम बनाकर पुराने शहर में पतंग कारोबारियों के यहां छापेमारी की तो ताड़तल्ला, सब्ज़ी मंडी और खाली सहाट समेत अन्य इलाकों में नदीम, सीबू अंसारी व रियाज़ुल अंसारी समेत कुल छह कारोबारी हत्थे चढ़ गये।

पुलिस ने सभी को हिरासत में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मकर संक्रांति पर शहर में पतंग उड़ाए जाने का चलन है। ऐसे में चाइनीज़ मांझा इस्तेमाल किया जाएगा तो लोगों की जान जाने का खतरा है। यही कारण है कि मकर संक्रांति से पहले यह छापेमारी की गई है।

क्या कहा पुलिस ने

अमित सिंह... सीओ, सदर ने बताया की चाइनीस मंझे को लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली और शासन के निर्देश पर पहले भी दो लोगों पर कार्यवाहीं की गई थी कल छालोगों के पास से चाईनीज मांझा बरामत किया गया था। लोगों को भी पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में कार्यवाही की जा रही है और और जो भी जानकारी मिल रही है तुरंत कार्यवाही की जा रही है सभी दुकानदारों को बता दिया गया कि कोई भी चाइनीस मांझा अगर बेचता पाया गया तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story