×

Raebareli: प्रोजेक्ट अलंकार योजना से 34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प

Raebareli News: मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया।

Narendra Singh
Published on: 3 March 2024 9:56 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में अलग से धन उपलब्ध कराकर सुविधा देने का काम किया है। निश्चित तौर पर यह रायबरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है।

3 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आम लोगो से माँगे गए सुझाव

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के संकल्प पत्र तैयार करने व 2047 तक भारत को विकसित बनाने को लेकर आम जनता से सुझाव मांगे हैं। रायबरेली लोकसभा प्रभारी पीयूष मिश्रा ने आज इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। लोकसभा प्रभारी पीयूष मिश्रा ने बताया कि पार्टी ने चुनाव के पहले जनता से पूंछ कर संकल्प पत्र बनाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए 3 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आम लोगो से सुझाव माँगे है। इसके लिए जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिका लगाई जा रही है जिसमें आम जन समस्या को लिखकर सुझाव पेटिका में डाल सकते है। लोगो के सुझाव दिल्ली जाएंगे जहाँ पर पार्टी संकल्प पत्र तैयार करेगी।

उन्होंने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी को रायबरेली जिले के लिए दो वैन मिली है। यह वैन पांचो विधानसभा में 30 से 40 कार्यक्रम में जाएगी और वहां पर यह सुझाव पेटिका से लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। जैसा कि हमार नारा है 'संकल्प से सिद्धि' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प यानी 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है उस दिशा में लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story