TRENDING TAGS :
Raebareli News: सीएम योगी ने रायबरेली को दिए 5 साइबर थानें की सौगात
Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए व पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को लेकर आवासीय हॉस्टल, विवेचना कक्ष सहित करोड़ों की परियोजनाओं का लखनऊ में लोकार्पण किया।
Raebareli News (Pic:Newstrack)
Raebareli News: कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी पुलिस को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए व पुलिस कर्मियों की सुविधाओं को लेकर आवासीय हॉस्टल, विवेचना कक्ष सहित करोड़ों की परियोजनाओं का लखनऊ में लोकार्पण किया। रायबरेली में बने हॉस्टल, विवेचना कक्ष का सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का वर्चुअल कार्यक्रम पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहें ये गणमान्य
सीएम ने रायबरेली के साइबर थाने के साथ पांच थानों सलोन, डलमऊ, गुरूबक्सगंज, हरचंदपुर व डीह थाना में पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधाओं के बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
...तब हम घर में मनाते है होली - दिनेश प्रताप सिंह
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हम सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार का दायित्व होता है आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा करोड़ो की सौगात दी गयी है रहने की सुविधा वेरिकेड उनके आवास और उनको कई हजार करोड़ की की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी है। उन्होनें कहा ज़ब हम घर में सोते है तब पुलिस हमारी चौबीसों घंटे ड्यूटी करती है, तब हम घर में होली मनाते है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया की सीएम द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से साइबर थाना रायबरेली और अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। हरचंदपुर डलमऊ डीह में बैरक व विवेचना कच्छ बनाने के लिए लोकार्पण किया गया है। इन संसाधनों से जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा।