×

Raebareli News: कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी जल्द हो दोषियों पर कार्यवाही

Raebareli News: सिविल वर सिविल कोर्ट संगठन के तमाम पदाधिकारी के साथ पीड़ित अधिवक्ता शेखर शुक्ला ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांगकी है

Narendra Singh
Published on: 24 Jan 2025 10:46 PM IST
Raebareli News ( Pic- Social- Media)
X

Raebareli News ( Pic- Social- Media) 

Raebareli News: अधिवक्ता को अपने क्लाइंट की पैरवी भी करना पड़ रहा है भारी विपक्षी पक्ष के वकीलों ने अधिवक्ता शेखर शुक्ला को मुकदमे में विधि पैरवी करने से रोका ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी, सिविल वर सिविल कोर्ट संगठन के तमाम पदाधिकारी के साथ पीड़ित अधिवक्ता शेखर शुक्ला ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांगकी है, आरोपी जगतपुर थाना क्षेत्र के गोवा गांव निवासी मोहित सिंह पर शहर कोतवाली में अधिवक्ता शेखर शुक्ला ने तहरीर दी है।

इस दौरान भारी संख्या में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ने घटा को लेकर रोज़ प्रकट किया है साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है अन्यथा इसी प्रकार की अधिवक्ता के साथ कोई घटना होती हो तो इसका जिम्मेदार डीएम और सपा की होगी, सेंट्रल बार के अध्यक्ष कमलेश पांडे समेत कई अधिवक्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

वहीं कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष ने शेखर शुक्ला के साथ मारपीट को लेकर अधिवक्ता समाज के ओर से आज एप्लीकेशन सदर कोतवाली में दी गई है और इस एप्लीकेशन पर मुकदमा लिखकर उचित कार्रवाई करें।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता विकास त्रिपाठी ने कहा कि शेखर शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ जो घटना घटी है उस पर, जिला प्रशासन तत्काल कार्रवाईनहीं तो अधिवक्ता समाज को अपने ही कोर्ट में इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अब अधिवक्ता बर्दाश्त नहीं करेगा



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story