TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में सड़क हादसों में नवंबर में अब तक 60 मौतें, डीसीएम पिकअप टक्कर में एक और मरा
Raebareli News: एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीएम पिकअप टक्कर में एक मरा (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली जिले में यातायात माह की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। नवंबर में यातायात माह को लेकर भले ही जिला प्रशासन द्वारा कई और तरीके के अभियान चलाए गए हों। मगर रोड एक्सीडेंट की बात की जाए तो इसमें बढ़ोतरी दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही है। नवंबर में यातायात माह में अब तक लगभग रोड एक्सीडेंट में 60 लोगों की मौतें हो चुकी है।
वहीं आज फिर रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। डीसीएम व पिकअप की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीएम ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी
मामला गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहमदपुर गांव के पास का है। जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक मनोज कुमार पुत्र बलई उम्र 21 वर्ष निवासी चंदौली थाना शहर कोतवाली की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी चारों लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई शुरू की।
डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि एक जगह अहमद पुर है, जहां पिकअप और डीसीएम में टक्कर होने पर चार घायल लोग लाए गए हैं। जिसमें एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। बॉडी मर्चुरी में रखा दी गई है बाकी तीन लोगों का इलाज किया जा रहा है।
ऐथलान से भरे टैंकर में लगी आग
दूसरा मामला लखनऊ प्रयागराज N H 30 मार्ग का है। हाईवे पर जा रहे ऐथलान से भरे टैंकर में आग लग जाने से ड्राइवर कंडक्टर ने कूद कर बचाई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अपनी जान बचने पर इन लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोर नाले के पास की है।