×

Raebareli News: मोदी जी की राजनीति केवल हिन्दू मुसलमान, जनता के असल मुद्दे नहीं - प्रियंका गाँधी

Raebareli News: प्रियंका गाँधी ने कहा कि आपके यहां भाजपा के प्रत्याशी हैं जिनका काम है सिर्फ जनता को प्रताड़ित ​करना, जमीनें हड़पना, कोटेदारों और प्रधानों को डराना धमकाना, आतंक फैला रखा है।

Narendra Singh
Published on: 16 May 2024 7:42 PM IST
Raebareli News
X

जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Pic:Newstrack)

Raebareli News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी नें सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके प्रत्याशी मेरे भाई राहुल गाँधी हैं l मेरी माता ने पिछले 20 सालों से आपकी सेवा की हैl आप सबको पता है की माता के कार्यकाल में रायबरेली का कितना विकास हुआ हैl विभिन्न उद्योग धंधों की यहां पर स्थापना की गईl यहां रेल कोच फैक्ट्री लगी, एनटीपीसी की स्थापना हुई l सेल आदि तमाम ऐसे बड़े-बड़े कारखाने लगाए गएl मेरे बड़े भाई पहले अमेठी के सांसद थे उन्होंने अमेठी में बहुत काम कराया और मेरे पूरे परिवार के कार्यकाल में यहां बहुत बड़े-बड़े विकास के कार्य हुए हैं आपने स्वयं देखा है कि किस तरह से इस पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदलीl आपने खुद देखा कैसे लालगंज में ज़ब रेल कोच फैक्ट्री बनी तो लोग उसके विरोध में उठ खड़े हुए थे l

उसके ऊपर प्रश्न उठाने लगे थे लेकिन उससे मिलने वाले रोजगार ने लोगों को चुप कर दियाl क्योंकि लालगंज के रेल कोच फैक्ट्री से न केवल लोगों को रोजगार मिला बल्कि आसपास के लोगों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुईl छोटे-छोटे दुकानें बनी, अस्पताल बने, तमाम ऐसी चीज बनी जिससे आप सभी का फायदा हुआl आप रायबरेली वासियों में जो राजनीतिक़ समझ है उसकी एक अलग ही सभ्यता रही है हमेशा सेl उस सभ्यता की शुरुआत आप नें ही करवाई क्योंकि आप सबसे अधिक जागरूक रहे हैंl आपने 100 साल पहले ही आपके यहां के किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया थाl

अगर आज आप देखे तो महंगाई अपने चरम पर है लोगों के पास रोजगार नहीं है किसानों की आय कम हो गई हैl आप आपनी जिंदगी की जरूरत के सामान आप नहीं खरीद पा रहे हैंl खेती किसानी के सामानों पर जीएसटी का टैक्स डालकर किसानों को कर्ज के बोझ से दबा दिया गया हैl आप अपने बच्चों को बहुत मुश्किल से पढ़ा लिखा कर रोजगार के लायक बनाते हैंl फिर भी मोदी सरकार आज के युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ हैl पिछले 10 वर्ष की सरकार में आपको ना रोजगार मिला न महंगाई से निजातl बल्कि आपके ऊपर और भी बोझ डाल दिया गया l विकास के नाम पर आपसे सरकार बनाने की बात की थी इनमें से कोई भी कार्य पूरा नहीं किया गयाl सिर्फ आपको झूठ के भरोसे ठगा गयाl पिछले 40 सालों में अगर पिछले 10 सालों को देखें तो इस 10 साल की भाजपा सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर हैl पहले खेती से रोजगार होता था वह रोजगार भी खत्म हो गया है महंगाई के कारणl और इन सब के बाद आवारा पशुओं की समस्या जिससे खड़ी फसलों को नुकसान हो जाता हैl और सरकार के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगती हैl महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी जी के मुंह से शब्द नहीं निकलता है l

आपके यहां भाजपा के प्रत्याशी हैं जिनका काम है सिर्फ जनता को प्रताड़ित ​करना, जमीनें हड़पना, कोटेदारों और प्रधानों को डराना धमकाना, आतंक फैला रखा है। मेरे पिताजी पंचायती राज लाए थे। सोच ये थी कि विकास को लेकर गांवों के ​लोग खुद निर्णय लें। गांव के लोग प्रधानों के साथ मिलकर फैसला लेंगे कि क्या विकास कार्य होना चाहिए। आज ये चाहते हैं कि सारे निर्णय ये खुद करें। मोदी जी ने बड़े-बड़े खराब पतियों के 16 लाख करोड रुपए माफ किए हैं क़र्ज़ माफ किये हैं l ख़राब पति कर्ज लेते हैं अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिएl लेकिन आप कर्ज क्यों लेते हैं कब लेते हैं कर्ज आप तब लेते हैं कर जब बच्चों को पढ़ना होता है दवाई करनी होती है अपने खेतों में हुए नुकसान की भरपाई करनी होती है पेट भरने का सवाल होता है अपने बच्चों को पालने सवाल होता है अपने परिवार का सवाल होता है बेटी की शादी करनी होती हैl और तब भी मोदी सरकार आपके कर्ज की माफी नहीं करती, कहती है उनके पास पैसे नहीं हैl

मोदी जी ने बड़े-बड़े खरबपतियों के 16 लाख करोड रुपए माफ किए हैं l क़र्ज़ माफ किया हैl खरबपति कर्ज लेते हैं, अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए और उनके कर्ज माफ कर दिए जाते हैं l लेकिन आप कर्ज क्यों लेते हैं?? कब लेते हैं????कर्ज आप तब लेते हैं कर जब बच्चों को पढ़ना होता है,दवाई करनी होती है,अपने खेतों में हुए नुकसान की भरपाई करनी होती है,पेट भरने का सवाल होता है,अपने बच्चों को पालने सवाल होता है,अपने परिवार का सवाल होता है, बेटी की शादी करनी होती है l और फिर भी मोदी सरकार आपके कर्ज की माफी नहीं करती, कहती है उनके पास पैसे नहीं है l कितनी उदासीनता है गरीबों और किसानों के लिए l

अपनी सरकारों में हमने किसानों का कर्ज माफ किया थाl खरबपतियों का नहीं बल्कि किसानों के कर्ज माफ किए गए थे l किसानों के कर्ज माफी के लिए एक स्थाई आयोग की स्थापना करेंगेl हमारी सरकार आते ही खेती किसानों के सभी सामानों से जीएसटी हटा दिया जाएगा जिससे खेती किसानी का हर सामान सस्ता हो जाएl आपका बकाया भुगतान के लिए एक कानून लाया जाएगा जिससे एक महीने के अंदर आपका भुगतान हो सकेl

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story