TRENDING TAGS :
रायबरेली में राहुल गांधी: पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में किया दर्शन, डिग्री कॉलेज चौराहे का किया लोकार्पण
Raebareli News: एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में दर्शन किया। साथ ही डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
Raebareli News: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज दिशा की बैठक करने पहुंचे हैं। बैठक से पहले राहुल गाँधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद चौक पर पहुँच कर शहीदों को नमन किया। यहाँ से राहुल गांधी डिग्री कॉलेज के सामने बनाये गए कलात्मक संरचना का लोकार्पण किया।
यहाँ से राहुल गांधी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां बचत भवन में दिशा की बैठक में उन्हें शामिल होना था। बचत भवन में दिशा की बैठक से पहले राहुल गांधी ने यहाँ लगभग छह करोड़ की लागत से पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़को का लोकार्पण किया। इसके बाद राहुल गांधी यहाँ बचत भवन में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।
हनुमान मंदिर के किए दर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे को लेकर आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर राहुल गांधी का काफिला रुका और उन्होंने हनुमान जी के पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान वे सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। राहुल गांधी ने चुरवा मन्दिर में लोकसभा चुनाव के दौरान भी दर्शन किया था।
संसदीय क्षेत्र का तीसरा दौरा
सांसद बनने के बाद यह रायबरेली में यह उनका तीसरा दौरा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गया गांधी का काफिला रायबरेली शहर पहुंचा। इससे पहले काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है राहुल गांधी से मिलने आये कार्यकर्ता बेरिकेटिंग करके रोके जाने से नाराज थे।
परियोजनाओं का किया लोकार्पण
राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे के लोकार्पण करने से पहले चौक पर मौजूद शहीद स्मारक पर जाकर नमन किया। इसके पश्चात राहुल गांधी कलक्ट्रेट परिसर में बचत भवन पहुंचे और वहां सलामी लेने के बाद कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
इनकी रही उपस्थिति
इसके पश्चात बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए। दिशा की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडे, बीजेपी से सदर विधायक अदिति सिंह, हरचंदपुर विधानसभा से सपा विधायक राहुल लोधी सहित अन्य विधायक गण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह, सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्रा, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय भी मौजूद रहे। बैठक के बाद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।