×

Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी ने शंकरपुर राणा बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Rahul Gandhi Raebareli Visit: उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश पर दो हिंदुस्तान बना रहे हैं एक तरफ अडानी और अंबानी है उनके बैंक लोन माफ हो जाते हैं दूसरी तरफ गरीबों और मजदूरों का हिंदुस्तान है।

Narendra Singh
Published on: 20 Feb 2025 2:05 PM IST (Updated on: 20 Feb 2025 6:22 PM IST)
Raebareli News
X

Statue of Rana Beni Madhav Baksh Singh unveiled News (Photo Social Media)

Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी ने आज शंकरपुर राणा बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश पर दो हिंदुस्तान बना रहे हैं एक तरफ अडानी और अंबानी है उनके बैंक लोन माफ हो जाते हैं दूसरी तरफ गरीबों और मजदूरों का हिंदुस्तान है।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को सपना देखना चाहिए और एक बात दावे के साथ कह सकता हूं यूपी के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है... हां कर्नाटक और तेलंगाना में आपको रोजगार मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कह रहे थे 400 के पार... 400 के पार और 400 के पर आएगा तो संविधान बदल देंगे। मैंने कहा कि देखूं कैसे तुम्हारे चार सौ पार आते हैं। चुनाव के बाद मोदी जी ने संविधान को माथे पर लगा लिया। महाराष्ट्र के चुनाव में 70 लाख नए वोटर आ गए। जादू से नए वोटर आ गए। मैंने चुनाव आयोग से पूछा कि 70 लाख वोटर कैसे आ गए। जिन्होंने लोकसभा का वोट नहीं दिया अचानक से यह 70 लाख वोटर कैसे आए? आज तक मुझे जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी कार्यकर्ताओं का प्यार मिला है और हमारे सभी कार्यकर्ता बब्बर शेर है जो किसी से नहीं डरते। संविधान के लिए और देश के लिए और कांग्रेस पार्टी के लिए लड़ते रहते हैं। मैं रायबरेली की जनता का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली एक ऐसी कांस्टीट्यूएंसी है जिसके दो सांसद हैं एक मैं और दूसरा प्रियंका गांधी। मैं तो कहता हूं कभी-कभी प्रियंका को बुला लिया करो क्योंकि प्रियंका मुझे वायानाड बुलाती रहती है और मेरा यह रिश्ता राजनीतिक नहीं है पारिवारिक है।

रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने महाकुंभ जाने की बात पर दिया यह जवाब...

Rahul Gandhi Raebareli Visit: नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गाँधी आज दो दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। वे आज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से सुबह बछरांवा पहुंचे और चूरूवा के श्री पिपलेश्वर मन्दिर में पहुंचकर दर्शन किया पूजन किया। इसके बाद यहाँ एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और फिर शहर के सिविल लाइंस बरगद चौराहे पर मूल भारती पिछड़ा वर्ग छात्रावास में दलित छात्र संवाद कार्यक्रम में छात्रों से वार्ता भी की। यहां पर राहुल गांधी ने पूर्व सांसद सोनिया गांधी द्वारा संस्तुत की गई 95 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन भी किया। यह सड़क लगभग 10 लाख रुपए की कीमत से तैयार हुई है।

मायावती पर बोले राहुल गांधी

रायबरेली में राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गाँधी ने मायावती पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि मायावती आजकल ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते थे कि बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि अगर तीनों पार्टियां (कांग्रेस, बसपा, और सपा) एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती। उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया कि वे बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं।


महाकुंभ जाने की बात पर क्या बोले राहुल गांधी

रायबरेली पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाकुंभ जाने के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। संवादाता द्वारा किए सवाल को इग्नोर करते हुए वह आगे निकल गए।

आपको बता दें इस कार्यक्रम के पश्चात राहुल गांधी राही ब्लाक के उत्तर पारा के सहकारी संघ में महिला समाजसेवियों के साथ बैठक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं दोपहर 2 बजे तक जगतपुर ब्लाक के शंकरपुर गाँव में अमर सेनानी राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में राणा बेनी माधव सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया। बता दें कि इस बीच राहुल गांधी ऊंचाहार और सदर विधानसभा के गाँव का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। शाम को भुएमऊ सांसद आवास में तहसील बार एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री एम्पलाई यूनियन सहित अन्य संगठनों के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

वहीं कल शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सांसद आवास भुएमऊ में राहुल गांधी आम लोगों व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सुबह 11.30 बजे भीरा गोविंदपुर गाँव में वीरा पासी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी करेंगे। इसके पश्चात वे मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री लालगंज का निरीक्षण करेंगे। साथ ही लालगंज के एक गेस्ट हाउस में युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी भाग लेकर युवाओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद में सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के लिए शाम 4:00 बजे तक रवाना हो जाएंगे।



Admin 2

Admin 2

Next Story