×

Raebareli News: विधानसभा का घेराव के लिए कांग्रेसियों का लखनऊ की तरफ निकल रहा काफिला, पुलिस ने किया चेकिंग अभियान शुरू

Raebareli News: विधानसभा के घेराव के लिए रायबरेली जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जाना था। जिसके चलते रायबरेली सीमा पर पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।

Narendra Singh
Published on: 18 Dec 2024 11:39 AM IST
Raebareli News: विधानसभा का घेराव के लिए कांग्रेसियों का लखनऊ की तरफ निकल रहा काफिला, पुलिस ने किया चेकिंग अभियान शुरू
X

विधानसभा का घेराव के लिए कांग्रेसियों का लखनऊ की तरफ निकल रहा काफिला  (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर विधानसभा का घेराव के लिए जिले के कांग्रेसियों का लखनऊ की तरफ काफिला निकलना शुरू हो गया है। जिसके चलते रायबरेली पुलिस ने जिले के चुरुवा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है । इस सघन चेकिंग अभियान का मूल उद्देश्य कांग्रेसियों का लखनऊ विधानसभा न पहुंचने देने का है ।

रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चूरूवा बॉर्डर का है। जहां से रायबरेली की सीमा प्रारंभ होती है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि विधानसभा के घेराव के लिए रायबरेली जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को जाना था। जिसके चलते रायबरेली सीमा पर पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। जिसकी अगवाई क्षेत्र अधिकारी लालगंज कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सीमा से वापस भेज दिया गया है।

रायबरेली पुलिस दबंगई दिखा रही

वही इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया है कि रायबरेली जिले की पुलिस अपनी दबंगई दिखा रही है। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना और अपनी मांगे रखना यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जो संविधान में भी लिखा है। हमारे कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के साथ-साथ यूथ अध्यक्ष भी शामिल है ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अतुल सिंह ने बताया कि जिस तरीके से सरकार अपने पुलिस कर्मचारियों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और लखनऊ नहीं आने दिया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार पूरी तरीके से लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है और जनता यह सब देख रही है । इसका खामियाजा 2027 में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। राष्ट्रीय आवाहन के निर्देशानुसार हजारों की तादाद में पुलिसिया तांडव के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंच चुके हैं और विधानसभा का घेराव करेंगे। वही विधानभवन घेराव कार्यक्रम में लखनऊ जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी,को पुलिस ने रोका। घर पर पुलिस ने किया नजरबंद कर दिया और सुशील पासी ने बताया की हम लखनऊ जा रहे थे हमें लगता है उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं चल रहा है अन्यया राज चल रहा है मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव हूं बिहार का प्रभारी हूं इसी के नाते हम लखनऊ जा रहा था मगर पुलिस कर्मी सुरक्षा के बजाय नेताओं की सुरक्षा में लगा दिया गया है हमको जाने नही दिया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story