×

Raebareli News: सिपाही ने की आत्महत्या, कुछ देर पहले हुई थी पत्नी से बात, पुलिस जांच में जुटी

Narendra Singh
Published on: 18 Oct 2024 6:04 PM IST
A constable living in a rented house in Gayatri Nagar locality near Unchahar Kotwali committed suicide by hanging himself for unknown reasons
X

 किराए के मकान में रहने वाले एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या: Photo- Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक सिपाही ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2021 बैच के सिपाही ने की आत्महत्या

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार को करीब दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। ऊंचाहार कोतवाली के पास गायत्री नगर में सिपाही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है सिपाही 2021 बैच में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ देर पहले सिपाही ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अरुण नौहार ने बताया कि सिपाही का नाम उपेंद्र है और वह औरैया का रहने वाला है। सिपाही ने आत्महत्या क्यों कि अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल मौके पर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। शव को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जो भी जानकारी मिलेगी उसे बताया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story