×

Raebareli News: चोरों के निशाने पर कार्नर के मकान, बताए इसके पीछे क्या है कारण, पुलिस भी रह गई दंग

Raebareli News: रायबरेली में एक ऐसे ही गैंग को पकड़ा गया है जो दिन में बाइक पर घूमते हुए ऐसे घरों की रेकी करते हैं जो कॉर्नर के प्लॉट पर बने हों। चोरों ने बताया कि ऐसे घरों में चोरी के बाद इन्हें भागने का अवसर रहता है। इसके अलावा यह चोर दिन में दुकानें भी कॉर्नर की चुनते हैं और रात में गैस कटर से शटर काटकर चोरी करते हैं।

Narendra Singh
Published on: 25 Dec 2023 11:07 PM IST
X

चोरों के निशाने पर कार्नर के मकान, बताए इसके पीछे क्या है कारण, पुलिस भी रह गई दंग: Video- Newstrack

Raebareli News: जमीन खरीदते समय अगर आपकी पसंद कॉर्नर का प्लॉट है तो होशियार हो जाइये। कॉर्नर के मकान चोरों के निशाने पर हैं। जी हां रायबरेली में एक ऐसे ही गैंग को पकड़ा गया है जो दिन में बाइक पर घूमते हुए ऐसे घरों की रेकी करते हैं जो कॉर्नर के प्लॉट पर बने हों। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि ऐसे घरों में चोरी के बाद इन्हें भागने का अवसर रहता है। इसके अलावा यह चोर दिन में दुकानें भी कॉर्नर की चुनते हैं और रात में गैस कटर से शटर काटकर चोरी करते हैं। चोरों के इस गैंग ने पहले भी कई चोरियों को अंजाम दिया है।

चोरों ने किया खुलासा

भदोखर थाने में पिछले दिनों हुई चोरी के खुलासे पर पुलिस ने काम शुरू किया तो अलग-अलग थाना इलाकों में एक ही तरह से छह छोरियां सामने आईं। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से गैंग को पकड़ा तो पूछताछ में इन लोगों ने भदोखर समेत अलग अलग थाना इलाकों में छह चोरियां करना कुबूल किया है। गैंग का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी समेत चोरी के आभूषण, कई मोबाइल फोन व इंवर्टर, घड़ियाँ बरामद की हैं। लालगंज के रहने वाले तीनों चोरों पर पहले से ही आधा-आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि भदोखर पुलिस की मदद से चोरों का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है। इसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। तीनों लालगंज थाना क्षेत्र के हैं। इन तीनों पर चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन पर काफी मुकदमे दर्ज हैं और यह कई बार जेल जा चुके हैं।

धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई

अभी कुछ दिन पहले गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में इन्होंने छह शटर गैस कटर से तोड़े थे और वहां पर चोरी की थी। जिसमें ये लोग गिरफ्तार किए गए थे और जेल भी गए। अभी दस दिन पहले ही ये जेल से रिहा हुए हैं और जेल से रिहा होने के बाद इन्होंने कई जगह पर चोरी नकब्जनी की वारदातें कर दी है। इनके पास से तेरह मोबाइल, दो मोटरसाइकिल, 16500 कैश और अन्य सामान बरामद हुए हैं। इनका एक साथी अभी वांछित है। उसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story